100 ओलम्पियाड परीक्षा प्रश्न बैंक पेपर 2023-24 माध्यमिक स्तर हिन्दी, संस्कृत, अंग्रेजी कक्षा 6-8 || Olympiad Question Bank 2023-24

Ticker

100 ओलम्पियाड परीक्षा प्रश्न बैंक पेपर 2023-24 माध्यमिक स्तर हिन्दी, संस्कृत, अंग्रेजी कक्षा 6-8 || Olympiad Question Bank 2023-24

ओलम्पियाड प्रश्न बैंक 2023-24 माध्यमिक स्तर हिन्दी, संस्कृत, अंग्रेजी कक्षा 6-8

ओलम्पियाड प्रश्न बैंक 2023-24 














हेलो दोस्तों आज

की इस पोस्ट में हम आपको कुछ ऐसे 100 महत्वपूर्ण ओलम्पियाड प्रश्न बैंक 2023-24 माध्यमिक स्तर हिन्दी, संस्कृत, अंग्रेजी कक्षा 6-8 के बारे में बताने जा रहे हैं। दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी अच्छी लगे तो अपने सभी दोस्तों को शेयर करें ताकि यह जानकारी उन्हें भी मिल सके। और यह आर्टिकल अंत तक जरूर पढ़ें।


प्र-1. नीचे लिखे शब्दों में सही वर्तनी वाला शब्द है-


(A) गृहणी 


(B) ग्रहणी


(C) ग्रहिणी


(D) गृहीणी


उत्तर- (C) ग्रहिणी


प्र-2. नीचे लिखे शब्दों में सही वर्तनी वाला शब्द है-


(A) उज्जवल


(B) उतज्वल


(C) उजज्वल


(D) उज्ज्वल


उत्तर- (D) उज्ज्वल


प्र-3. नीचे लिखे शब्दों में से सही वर्तनी वाला शब्द


(A) आर्शिवाद


(B) आशीर्वाद


(C) आशीरवाद 


(D) आर्शीवाद 


उत्तर- (B) आशीर्वाद


प्र-4. नीचे लिखे शब्दों में से सही वर्तनी वाला शब्द है-


(A) प्रमाणिक


(B) प्रामाणिक


(C) प्रामणिक 


(D) परमाणिक


उत्तर- (A) प्रमाणिक


प्र-5. शुद्ध वर्तनी वाला शब्द है-


(A) करमवीर


(B) कर्मवीर


(C) कंमवीर


(D) कमवीर


उत्तर- (B) कर्मवीर


प्र-6. शुद्ध वर्तनी वाला शब्द हैं- 


(A) विश्लेषण 


(B) विशलेशण


(C) विषलेशण


(D) विसलेसण


उत्तर- (A) विश्लेषण 


प्र-7. शुद्ध वर्तनी वाला शब्द है-


(A) क्रपा


(B) कृपा


(C) किरपा 


(D) कर्पा


उत्तर- (B) कृपा


प्र-8. शुद्ध वर्तनी वाला शब्द है-


(A) म्रत्यु


(B) मंत्यू


(C) मृत्यु


(D) मृत्यू


उत्तर- (C) मृत्यु


प्र-9 पर्वत का पर्याय वाची है-


(A) अचल 


(B) विश्व 


(D) भू


(D) तड़ाग


उत्तर- (A) अचल 


प्र 10. यामिनी, रजनी पर्यायवाची है-


(A) स्त्री के 


(B) नदी के 


(C) फूल के


(D) रात्रि के


उत्तर- (D) रात्रि के


प्र 11. 'नंदन, तनुज' पर्यायवाची है-


(A) पेड़ के


(B) देवता के


(C) कमल के 


(D) पुत्र के


उत्तर- (D) पुत्र के


प्र 12. जलद-घन पर्यायवाची है-


(A) आकाश


(B) इन्द्र के


(C) तालाब के


(D) बादल के


उत्तर- (D) बादल के


प्र 13. 'अमृत' शब्द का पर्यायवाची नहीं है-


(A) सुधा


(B) अमिय


(C) गरल


(D) अमी


उत्तर- (C) गरल


प्र 14. 'आग' का पर्यायवाची है-


(A) अनिल


(B) अंबु


(C) अनल


(D) इन्दु


उत्तर- (C) अनल


प्र 15. जलज, नीरज और पंकज पर्यायवाची है- 


(A) पानी के


(B) कमल के


(C) व्योम के


(D) राकेश के


उत्तर- (B) कमल के


प्र 16. अरण्य का पर्यायवाची शब्द होगा-


(A) महल


(B) जंगल


(C) घर


(D) सूर्य 


उत्तर- (B) जंगल


प्र 17. नदी, सरिता का पर्यायवाची है-


(A) तटिनी


(B) धरा


(C) रमणी


(D) निशा


उत्तर- (A) तटिनी


प्र 18. पुत्र का पर्यायवाची होगा-


(A) तरू


(B) तनय


(C) जनक


(D) नृप


उत्तर- (A) तरू


प्र 19. 'जनहित' का विलोम है।


(A) परहित 


(B) स्वहित


(C) अहित


(D) इच्छित


उत्तर- (D) इच्छित


प्र-20. सुधा का विलोमार्थी है-


(A) अमिय


(B) चन्द्रमा


(C) गरल


(D) निशा


उत्तर- (A) अमिय


प्र-21. 'आकाश' का विलोम है-


(A) धरती


(B) नभ


(C) पाताल


(D) व्योम


उत्तर- (C) पाताल


प्र-22. प्राचीन का विलोम है-


(A) अप्राचीन


(B) अर्वाचीन


(C) पुराना


(D) नूतन


उत्तर- (A) अप्राचीन


प्र-23. 'स्वार्थ' का विलोम है-


(A) अर्थ 


(B) परमार्थ


(C) सेवार्थ


(D) न्यायार्थ


उत्तर- (B) परमार्थ


प्र-24. सही विपरीत युग्म शब्द कौन-सा है?


(A) पतले-पतले


(B) दीन-दुःखी


(C) चाय-वाय


(D) जड़-चेतन


उत्तर- (B) दीन-दुःखी


प्र-25. वह अपने विषय का पूर्ण अभिज्ञ है, रेखांकित शब्द का विलोम है-


(A) सर्वज्ञ


(B) अल्पज्ञ


(C) अनभिज्ञ


(D) विज्ञ


उत्तर- (D) विज्ञ


प्र-26. कौन-सा विलोम युग्म गलत हैं?


(A) मूक- वाचाल


(B) सम्पन्न विपन्न


(C) मितव्ययी अल्पव्ययी


(D) सम्मुख विमुख


उत्तर- (C) मितव्ययी अल्पव्ययी


प्र-27. निम्नलिखित में से किस विकल्प में पालतू'


शब्द का विलोम है- 


(A) घरेलू


(B) नभचर


(C) थलचर


(D) जंगली


उत्तर- (A) घरेलू


प्र-28. एक दूसरे के विपरीत या उल्टा अर्थ देने वाले


शब्द कहलाते हैं-


(A) पर्यायवाची शब्द 


(B) विलोम शब्द


(C) तत्सम


(D) देशज शब्द


उत्तर- (D) देशज शब्द


प्र-29. निम्नलिखित शब्दों में संज्ञा पुनरुक्ति शब्द हैं-


(A) कौन-कौन


(B) गाँव-गाँव


(C) धीरे-धीरे


(D) बड़े-बड़े


उत्तर- (D) बड़े-बड़े


प्र-30. 'बाजार में चाँदी की चमक बढ़ती जा रही है। '

वाक्य में चाँदी शब्द है।


(A) सर्वनाम


(B) विशेषण


(C) संज्ञा


(D) अव्यय


उत्तर- (B) विशेषण


प्र 31. भारत कृषिप्रधान देश है- इस वाक्य में भारत है।'


(A) जातिवाचक संज्ञा


(B) भाववाचक संज्ञा


(C) व्यक्तिवाचक संज्ञा


(D) समूह वाचक संज्ञा 


उत्तर- (A) जातिवाचक संज्ञा


प्र 32. जातिवाचक संज्ञा है-


(A) महिला


(B) मोहन


(C) हिमालय


(D) बचपन


उत्तर- (B) मोहन


प्र-33. मानवता, राष्ट्रीयता शब्द उदाहरण हैं-


(A) जातिवाचक संज्ञा के


(B) व्यक्ति वाचक संज्ञा के


(C) भाववाचक संज्ञा के


(D) इनमें से कोई नहीं


उत्तर- (A) जातिवाचक संज्ञा के


प्र-34. 'लड़कियाँ खेल शब्द है- रही हैं।' वाक्य में 


लड़कियाँ


(A) व्यक्तिवाचक संज्ञा


(B) भाववाचक संज्ञा


(C) जातिवाचक संज्ञा


(D) इनमें से कोई नहीं


उत्तर- (B) भाववाचक संज्ञा


प्र 35. संज्ञा शब्द के स्थान पर प्रयोग किया जाने वाला शब्द है-


(A) विशेषण


(B) क्रिया


(C) सर्वनाम


(D) क्रिया विशेषण


उत्तर- (C) सर्वनाम


प्र 36. जाति वाचक संज्ञा है-


(A) भोपाल


(B) कृष्ण


(C) गाय


(D) मित्रता


उत्तर- (D) मित्रता


प्र 37. व्यक्ति वाचक संज्ञा का उदाहरण है-


(A) कलम


(B) हिमालय


(C) जयपुर


(D) मिठास


उत्तर- (D) मिठास


प्र-38. किसी भी वस्तु व्यक्ति/ प्राणी, गुण, भाव और स्थिति का नाम बताने वाले शब्द कहलाते हैं-


(A) क्रिया


(B) सर्वनाम


(C) संज्ञा


(D) कारक


उत्तर- (B) सर्वनाम


प्र-39 कर का अर्थ हाथ है। जबकि उसका दूसरा अर्थ है


(A) कल्पना


(B) सूँड


(C) कर्ता


(D) कारक


उत्तर- (C) कर्ता


प्र-40. जो शब्द एक से अधिक अर्थ देते हैं, वे कहलाते हैं- 


(A) समानार्थी


(B) विपरीतार्थी


(C) अनेकार्थी


(D) दर्शनार्थी


उत्तर- (D) दर्शनार्थी


प्र-41. पिताजी का पत्र आया है' वाक्य शब्द का अनेकार्थी शब्द है- में रेखांकित


(A) पत्ती


(B) चिट्ठी


(C) भोज पत्र


(D) पंख


उत्तर- (C) भोज पत्र


प्र-42. उचित अनेकार्थी समूह है-


(A) जड़, मूर्ख, जंगल 


(B) अर्क रस, नीरस


(C) तीर, किनारा, तटः


(D) अंक, योग, भाग


उत्तर- (C) तीर, किनारा, तटः


प्र-43. कनक का अर्थ सोना है तो कनक और किसे कहते हैं-


(A) चावल


(B) धतूरा


(C) बेर


(D) पपीता


उत्तर- (C) तीर, किनारा, तटः


प्र-44. हरि शब्द का अर्थ भगवान विष्णु है तो हरि


और किसे कहते हैं?


(A) मेढ़क 


(B) केंचुआ


(C) केंकड़ा


(D) मगर


उत्तर- (C) केंकड़ा


प्र 45. इनमें से सारंग का अर्थ है-


(A) तेल


(B) दीपक


(C) सारंगी


(D) सारस


उत्तर- (B) दीपक


प्र-46, पानी अर्थात जल, पानी और किसे कहते हैं-


(A) तालाब 


(B) चमक


(C) नदी


(D) समुद्र


उत्तर- (A) तालाब 


प्र-47. पूर्व एक दिशा है तो पूर्व और किसे कहते हैं-


(A) बाद


(B) पीछे


(C) बीच


(D) पहले


उत्तर- (A) बाद


प्र-48. 'मनका' का अर्थ क्या होगा?


(A) बजन 


(B) मोती 


(C) माला


(D) गजरा


उत्तर- (B) मोती 


प्र-49. 'हल' का अर्थ होगा-


(A) सवाल


(B) हिलना


(C) समाधान 


(D) समस्या


उत्तर- (A) सवाल


प्र-50. 'खून पसीना एक करना' मुहावरे का अर्थ है-


(A) बहुत मेहनत करना


(B) बहुत तकलीफ सहना


(C) काम के लिए तैयार होना


(D) गुस्सा करना


उत्तर- (A) बहुत मेहनत करना


प्र-51. कमर कसना' मुहावरे का अर्थ है- 


(A) मुकाबला करना


(B) बहुत परेशान होना


(C) काम के लिए तैयार होना 


(D) गुस्सा करना


उत्तर- (A) मुकाबला करना


प्र-52. ' दाल न गलना' मुहावरे का अर्थ है-


(A) मुकाबला करना 


(B) बहुत परेशान होना


(C) सफल न होना


(D) कष्ट सहना


उत्तर- (C) सफल न होना


प्र-53. प्रकाश ने कहा- यह तो जानबूझ कर मुसीबतों में फंसना है।' वाक्यांश के लिए उचित मुहावरा है


(A) आग उगलना


(B) आग में कूदना


(C) आग बबूला होना 


(D) आग लगाना


उत्तर- (C) आग बबूला होना 


प्र-54 . इनमें से लोकोक्ति (कहावत है-


(A) आँखों का तारा होना


(B) पत्थर की लकीर होना


(C) अपनी ढपली अपना राग


(D) नौ दो ग्यारह होना


उत्तर- (D) नौ दो ग्यारह होना


प्र-55. 'टेढ़ी खीर होना' मुहावरे का अर्थ है-


(A) खीर का टेढ़ा होना


(B) कार्य कठिन होना


(C) कार्य का सरल होना


(D) खीर का पतला होना


उत्तर- (C) कार्य का सरल होना


प्र-56. इनमें से कहावत (लोकोक्ति) नहीं है-


(A) बिल्ली के भाग्य से छींका टूटा


(B) कौआ चला हंस की चाल


(C) दाँत पीसना


(D) अधजल गगरी छलकत जाए


उत्तर- (C) दाँत पीसना


प्र-57. 'पहाड़ टूट पड़ना' मुहावरे का अर्थ है-


(A) पहाड़ का टूटना


(B) भारी विपत्ति का आना


(C) पहाड़ चूर-चूर होना


(D) पहाड़ से गिर पड़ना


उत्तर- (D) पहाड़ से गिर पड़ना


प्र-58. इनमें से कहावत है-


(A) नाच न जाने आँगन टेढ़ा


(B) आँखें दिखाना 


(C) साँप लोटना


(D) गड़े मुर्दे उखाड़ना


उत्तर- (D) गड़े मुर्दे उखाड़ना


प्र-59. 'दाल में काला होना' मुहावरे का अर्थ है-


(A) संदेह होना 


(B) खराब होना


(C) दाल काली होना


(D) दाल में कंकड़ होना


उत्तर- (A) संदेह होना 


प्र-60. इनमें से कहावत (लोकोक्ति) नहीं है।


(A) एक तो करेला दूसरा नीम चढ़ा


(B) तू डाल-डाल मैं पात-पात


(C) अपना उल्लू सीधा करना


(D) होनहार बिरवान के होत चीकने पात


उत्तर- (D) होनहार बिरवान के होत चीकने पात


प्र-61. एक वचन के रूप में सदैव प्रयोग होने वाला शब्द है-


(A) बालक


(B) पुस्तकें


(C) दूध


(D) लड़की


उत्तर- (B) पुस्तकें


प्र-62. सदैव बहुवचन में रहने वाला शब्द है-


(A) बाल


(B) शक्ति


(C) पुस्तक


(D) लता


उत्तर- (C) पुस्तक


प्र-63, एक वचन और बहुवचन में समान रूप से


प्रयोग होने वाला शब्द है -


(A) पत्ता


(B) पुलिस


(C) घर


(D) कमरा


उत्तर- (B) पुलिस


प्र-64. बहुवचन वाला वाक्य है- 


(A) राघव स्कूल जाता है।


(B) राघव के मित्र स्कूल जाते हैं।


(C) राघव के पिता स्कूल जाते हैं।


(D) राघव का भाई स्कूल जाता है।


उत्तर- (C) राघव के पिता स्कूल जाते हैं।


प्र-65. नीचे लिखे शब्दों में एक वचन शब्द है-


(A) महिलाएँ


(B) गुरूजन


(C) बच्चा


(D) बच्चे


उत्तर- (A) महिलाएँ


प्र- 66. कौनसा समूह बहुवचन का है। 


(A) बच्चे, आदमी, महिलाएँ


(B) बूढे, बच्चे, बालिकाएँ 


(C) बकरियाँ, कुत्ता, शेर


(D) घोड़ा, बैलों, हाथी


उत्तर- (D) घोड़ा, बैलों, हाथी


प्र-67. कौन सा समूह एक वचन का है-


(A) राधा, सीता, गीता


(B) गाँव, शहर, जिले


(C) पौधे, डालियाँ, पत्ता


(D) फल, फूल, पत्तियाँ 


उत्तर- (B) गाँव, शहर, जिले


प्र-68. अनुनासिक के प्रयोग से बनने वाला शब्द है-


(A) पय


(B) कल


(C) कुआ


(D) सत


उत्तर- (D) सत


प्र-69. अनुस्वार के प्रयोग से बनने वाला शब्द है-


(A) कस


(B) मा 


(C) हा


(D) चाद


उत्तर- (A) कस


प्र-70. अनुनासिक प्रयोग से बनने वाला शब्द है- 


(A) अगड


(B) अग


(C) आच


(D) अन्य


उत्तर- (A) अगड


प्र-71. अनुस्वार के प्रयोग से बनने वाला शब्द है-


(A) ककाल 


(B) आगन


(C) दिनाक


(D) आसु


उत्तर- (D) आसु


प्र-72. अनुनासिक के प्रयोग से बनने वाला शब्द है-


(A) मा


(B) अकित


(C) मजन


(D) चचल


उत्तर- (D) चचल


प्र-73 अनुस्वार के प्रयोग से बनने वाला शब्द है- 


(A) आचल 


(B) अगद


(C) आख


(D) चाद


उत्तर- (D) चाद


प्र 74. अनुस्वार का उचित प्रयोग है-


(A) घातांक


(B) घांताक


(C) घाँताक


(D) घाताक'


उत्तर- (D) घाताक'


75. अनुनासिक शब्द का समूह है-


(A) माँ, कांत, कंचन


(B) दाँत, काँच, दिनाँक


(C) सन्त, हँस, महंत 


(D) कंठ, पतंग, आँख


उत्तर- (C) सन्त, हँस, महंत 


प्र-76. ' अनुस्वार' चिह्न है-


(A).


(B) 


(C) -:


(D)*


उत्तर- (C) -:


प्र-77. अनुनासिक चिह्न है


(A).


(B).


(C)*


(D) ;


उत्तर- (D) ;


प्र-78. 'उसमें धैर्य नहीं है।' वाक्य में 'उसमें' शब्द है-


(A) कारक 


(B) संज्ञा


(C) सर्वनाम


(D) विशेषण 


उत्तर- (C) सर्वनाम


प्र-79. निजवाचक सर्वनाम हैं-


(A) स्वयं


(B) तुम


(C) हम


(D) वह


उत्तर- (B) तुम


प्र-80. अनिश्चय वाचक सर्वनाम शब्द है- 


(A) कौन, क्या 


(B) कोई कुछ


(C) जैसा-वैसा


(D) मैं तुम


उत्तर- (D) मैं तुम


प्र-81. रमेश के साथ कोई बैठा है' वाक्य में सर्वनाम है-


(A) रमेश


(B) साथ


(C) कोई


(D) बैठा


उत्तर- (D) बैठा


प्र-82. निश्चय वाचक सर्वनाम का उदाहरण है- 


(A) कोई


(B) यह


(C) कुछ


(D) किसी


उत्तर- (C) कुछ


प्र-83. 'कौन' शब्द है-


(A) निजवाचक सर्वनाम 


(B) सम्बन्ध वाचक सर्वनाम


(C) प्रश्न वाचक सर्वनाम


(D) पुरूष वाचक सर्वनाम


उत्तर- (A) निजवाचक सर्वनाम 


प्र-84. 'स्वयं' और 'आप' शब्द है-


(A) अनिश्चय वाचक सर्वनाम


(B) प्रश्न वाचक सर्वनाम 


(C) संबंध वाचक सर्वनाम


(D) निजवाचक सर्वनाम 


उत्तर- (C) संबंध वाचक सर्वनाम


प्र 85. सर्वनाम के कितने भेद होते हैं-


(A) चार


(B) पाँच


(C) छ:


(D) सात


उत्तर- (C) छ:


प्र-86. जैसा करोगे………भरोगे। उचित सर्वनाम शब्द भरकर वाक्य की पूर्ति करें-


(A) वैसा 


(B) वही


(C) सो


(D) तैसा


उत्तर- (C) सो


प्र-87. किस विकल्प में संबंध वाचक सर्वनाम है-


(A) कौन


(B) कोई


(C) जो


(D) वह


उत्तर- (C) जो


प्र-88. "कौन गा रहा है?" वाक्य में प्रयुक्त सर्वनाम भेद है-


(A) निश्चय वाचक


(B) अनिश्चय वाचक


(C) संबंध वाचक


(D) प्रश्न वाचक


उत्तर- (C) संबंध वाचक


प्र-89. मिश्रित वाक्य में नहीं होता है-


(A) दो प्रधान उपवाक्य


(B) संज्ञा आश्रित उपवाक्य 


(C) विशेषण आश्रित उपवाक्य


(D) क्रियाविशेषण आश्रित उपवाक्य


उत्तर- (C) विशेषण आश्रित उपवाक्य


प्र-90. संयुक्त वाक्य में होते हैं-


(A) दो आश्रित उपवाक्य


(B) दो प्रधान उपवाक्य


(C) एक उद्देश्य एक विधेय


(D) इनमें से कोई नहीं


उत्तर- (A) दो आश्रित उपवाक्य


प्र-91. 'मुकेश भोपाल पहुँच गया होगा।' वाक्य है-


(A) विधि वाक्य 


(B) आज्ञा वाचक


(C) इच्छा वाचक 


(D) संदेह वाचक


उत्तर- (D) संदेह वाचक


प्र-92. वाक्य के दो घटक होते हैं-


(A) उद्देश्य और विधेय


(B) संज्ञा और सर्वनाम


(C) संज्ञा और विशेषण 


(D) विशेषण और क्रिया


उत्तर- (D) विशेषण और क्रिया


प्र-93. 'जो अकाल पीड़ित हैं, उनकी सहायता करना चाहिए' वाक्य है-


(A) साधारण वाक्य 


(B) संयुक्त वाक्य


(C) मिश्रित वाक्य 


(D) जटिल वाक्य


उत्तर- (A) साधारण वाक्य 


प्र 94. कमला घर जाती है उदाहरण है-


(A) मिश्र वाक्य का


(B) संयुक्त वाक्य का


(C) साधारण वाक्य का


(D) जटिल वाक्य का


उत्तर- (B) संयुक्त वाक्य का


प्र-95. शब्दों के सार्थक मेल से बनने वाली इकाई कहलाती है-


(A) वाक्य 


(B) शब्द


(C) अनुच्छेद


(D) सारांश 


उत्तर- (C) अनुच्छेद


प्र-96. अर्थ के आधार पर वाक्य के प्रकार होते है-


(A) चार


(B) आठ


(C) सात


(D) दो


उत्तर- (D) दो


प्र-97. ' शायद आज बारिश हो सकती हैं' वाक्य है-


(A) संकेत वाचक वाक्य


(B) मिश्र वाक्य


(C) संदेह वाचक वाक्य


(D) सरल वाक्य


उत्तर- (A) संकेत वाचक वाक्य


प्र-98. रचना के आधार पर वाक्य के प्रकार हैं-


(A) तीन


(B) चार


(C) पाँच


(D) नौ


उत्तर- (B) चार


प्र-99. 'र' का रूप नहीं है!


(A) 


(B).


(c)


(D).


उत्तर- (c)


प्र-100.' ग्रह' शब्द में 'र' का रूप है-


(A) स्वर रहित


(B) स्वर सहित


(C) ऋ


(D) इनमें से कोई नहीं


उत्तर- (D) इनमें से कोई नहीं


ये भी पढ़ें - 👇👇👇


👉 100 Olympiad Question 2023-24


उम्मीद करता हूं कि आप लोगों को इस आर्टिकल में दिए हुए 100 महत्वपूर्ण क्वेश्चन आंसर समझ में आए होंगे अगर आप लोगों ने इस लेख को अंतिम तक पढ़ा होगा तो ये आर्टिकल आप लोगों को पसंद आया होगा और अगर आप लोग चाहते हो कि इसी तरह के और भी क्वेश्चन प्रोवाइड कराई जाए l तो दोस्तों आप लोगों को हमारी वेबसाइट पर बना रहना होगा l ताकि आगे और भी क्वेश्चन की जानकारी मिल सके l धन्यवाद l




इसे भी पढ़ें 👇👇👇👇


• अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर निबंध


अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस पर निबंध


• राष्ट्रीय प्रसारण दिवस पर निबंध


• शतरंज दिवस पर निबंध


राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस पर निबंध


• केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल पर निबंध


• विश्व हेपेटाइटिस दिवस पर निबंध हिंदी में


• विश्व संगीत दिवस पर निबंध


• सिंगल यूज प्लास्टिक पर निबंध हिंदी मे

Post a Comment

और नया पुराने

inside

inside 2