Bachelor of science (B.Sc. Aviation) क्या है पूरी जानकारी

Ticker

Bachelor of science (B.Sc. Aviation) क्या है पूरी जानकारी

Bachelor of science (B.Sc. Aviation) क्या है पूरी जानकारी


Hello friends, UP board live.com पर आपका एक बार फिर से स्वागत है। आज की हमारी यह पोस्ट "Bachelor of Science Aviation (B.Sc. Aviation) क्या है पूरी जानकारी" उन छात्रों के लिए है जो अपना करियर आसमान की ऊंचाइयों में यानी हवाई क्षेत्र में बनाना चाहते हैं। आप जानेंगे कि इस कोर्स में प्रवेश पाने के लिए क्या करना होता है।



Bachelor of science (B.Sc. Aviation) क्या है पूरी जानकारी

Table Content

  • Definition of Aviation (एबीएसन की परिभाषा)

  • BSc aviation प्रवेश परीक्षा: BSc aviation entrance exam

  • BSc aviation में प्रवेश कैसे लें

  • प्रमुख कॉलेज बीएससी एवियशन (BSc aviation)

  • BSc aviation के बाद क्या कर सकते हैं?

  • नौकरी वेतन एवं अन्य भत्ते

  • Private pilot salary (प्राइवेट पायलट सैलेरी)


1.Definition of Aviation (एबीएसन की परिभाषा)

विमान या एविएशन वैमानिकी इंजीनियरिंग का एक क्षेत्र है। उड़ान विमान (पायलट), उड़ान रखरखाव, इंजीनियरिंग हवाई जहाज हेलीकॉप्टरों के संचालन से संबंधित कई कार्य हैं। इस क्षेत्र में महिला भी पायलट(female pilot) बन सकती है। यदि आप इस क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो कई कोर्स है जिनमें से एक Bachelor of Science aviation है।


2. BSc aviation प्रवेश परीक्षा: BSc aviation entrance exam


B.sc विमानन कोर्स में प्रवेश के लिए कोई प्रवेश परीक्षा नहीं है। हालांकि कुछ राज्य और केंद्रीय विश्वविद्यालय अपने राज्य/केंद्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा आयोजित करके इस पाठ्यक्रम की पेशकश करते हैं। अधिकांश कॉलेज योग्यता के आधार पर प्रत्यक्ष पाठ्यक्रम प्रवेश भी स्वीकार करते हैं। वे उम्मीदवारों के 10+2 प्रदर्शन के आधार पर एक मेरिट सूची तैयार करते हैं।


3. BSc aviation में प्रवेश कैसे लें


अगर आप BSc aviation (विमानन) में प्रवेश लेना चाहते हो तो आपको सबसे पहले यह निर्णय करना होगा कि आप कहां से करना चाहते हैं। जब आप यह निर्णय कर लें कि आपको किस कॉलेज/यूनिवर्सिटी से यह कोर्स करना है उसके बाद आप उसकी वेबसाइट पर जाकर प्रवेश के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।


सामान्यता जून-जुलाई माह में कॉलेज में ऑफलाइन फॉर्म भी मिलने शुरू हो जाते हैं। नीचे कुछ प्रमुख कॉलेज की जानकारी दी गई है जहां से आप प्रवेश प्रक्रिया की जानकारी ले सकते हैं।


4. प्रमुख कॉलेज बीएससी एवियशन (BSc aviation)


नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी

NIMS यूनिवर्सिटी, जयपुर

यूनिवर्सिटी ऑफ मुंबई

सिंघानिया यूनिवर्सिटी, राजस्थान

भारत यूनिवर्सिटी, चेन्नई

आंध्र प्रदेश एवियशन अकैडमी, हैदराबाद

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकैडमी, रायबरेली

अपटेक एविएशन एवं हॉस्पिटैलिटी अकैडमी, बडौदा

आईआईएस यूनिवर्सिटी, जयपुर

बसंतीलाल विद्यापीठ, जयपुर


5. BSc aviation के बाद क्या कर सकते हैं?


अध्ययन: अगर आप आगे अध्ययन जारी रखना चाहते हैं तो BSc के बाद MSc aviation भी कर सकते हैं या aeronautical diploma/PG diploma कर सकते हैं।


नौकरी: इसके बाद आप aviation, aeronautics, aerospace जैसे क्षेत्र में pilot, service engineer, aircraft engineer जैसे पदों पर सरकारी एवं गैर सरकारी पदों पर कार्य कर सकते हैं।


6. नौकरी वेतन एवं अन्य भत्ते


इस क्षेत्र में अपार संभावनाओं के होने के कारण आपको आसानी से जॉब मिल सकती है। अच्छी जॉब के साथ-साथ इस क्षेत्र में सैलरी भी काफी अच्छी होती है। शुरुआत में आपको 20-25 हजार एवं कुछ वर्ष के अनुभव के बाद काफी अच्छी सैलरी एवं अन्य भत्ते मिलने लग जाते हैं। इस तरह से यह क्षेत्र कैरियर के लिए एक अच्छा क्षेत्र साबित हो सकता है।

शैक्षणिक योग्यता: Educational qualifications

पायलट बनने के लिए निम्नलिखित पात्रता आवश्यक है.

  • BSc aviation में कैरियर बनाना है तो आपको 12th Science Stream से (Physics, Chemistry, Math) विषयों के साथ पास होना अनिवार्य है।

  • BSc aviation में आप विमानन में प्रवेश लेना चाहते हैं तो आपको 11वीं/12वीं में Physics, Chemistry, Math विषयों के साथ पढ़ाई करना आवश्यक है। यदि आपने physics, Chemistry, Maths विषय नहीं लिए तो आपको 12वीं के बाद National institute of open school से इस Subject की पढ़ाई करना आवश्यक है तभी आप pilot course के लिए आवेदन कर सकते हैं।


Student pilot licence (SPL): स्टूडेंट पायलट लाइसेंस

  • स्टूडेंट पायलट लाइसेंस यह पायलट बनने की पहली पारी है।

  • SPL लाइसेंस प्राप्त करने के लिए साइंस विषयों (physics, chemistry, math) में कम से कम 50% अंकों के साथ 10+2 पास होना जरूरी है।

  • उम्र न्यूनतम 16 वर्ष होनी चाहिए और ऊंचाई न्यूनतम 5 फुट होनी चाहिए।

  • आदि योग्यता होने पर आप फ्लाइंग क्लब में रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

  • यह क्लब नागरिक उड्डयन महानिदेशालय भारत सरकार से मान्यता प्राप्त होना चाहिए।

  • मान्यता प्राप्त फ्लाइंग क्लब की जानकारी के लिए आप DGCA की वेबसाइट की सहायता ले सकते हैं।

  • रजिस्ट्रेशन के लिए मेडिकल सर्टिफिकेट, सिक्योरिटी क्लीयरेंस और एक बैंक गारंटी का होना जरूरी है।

  • एक वस्तुनिष्ठ परीक्षा होगी जिसमें विमान इंजन और वायु गतिकी के बारे में बुनियादी जानकारी का परिचय किया जाता है एसपीएल परीक्षा पूरे देश में आयोजित की जाती है।


7. Private pilot salary (प्राइवेट पायलट सैलेरी)


कुल सैलरी :- 1,50,000 /- से 3,00,000 /-


Commercial pilot licence: (कमर्शियल पायलट लाइसेंस)


  • कमर्शियल पायलट लाइसेंस (PPL) प्राप्त करने के बाद ही हासिल किया जा सकता है।

  • सीपीएल हासिल करने के लिए 250 घंटों की फ्लाइंग जरूरी है।

  • इसके अलावा आपको एक मेडिकल फिटनेस टेस्ट भी देना होगा जो नई दिल्ली में होता है।

  • एक परीक्षा में देनी होती है जिसमें एयर रेगुलेशंस एविएशंस मेट्रोलॉजी एयर नेविगेशन टेक्निकल प्लानिंग और वीडियो तथा वायरलेस ट्रांसमिशन के रूप में कम्युनिकेशन की परीक्षा ली जाती है सीपीएल प्राप्त करने के बाद आप ट्रेनी पायलट के रूप में काम कर सकते हैं।

  • 6 से 8 माह की ट्रेनिंग के बाद आपको को-पायलट के रूप में काम करना है।

  • कमर्शियल पायलट लाइसेंस (CPL) प्राप्त करने के लिए 1000000 से 1500000 रुपए तक का खर्चा आ सकता है।

  • इसके अलावा दिल्ली में मेडिकल टेस्ट होता है इसके साथ ही एक और परीक्षा भी देनी होगी। CPL प्राप्त करने के बाद भी आप एक पेशेवर पायलट के रूप में काम कर सकते हैं।


एविएशन में नौकरी कैरियर: job/career


एविएशन में कैरियर बनाने के लिए निम्नलिखित विमानन पाठ्यक्रम (aviation courses) कर करते हैं।


एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ(airport ground staff)


इस कोर्स में विमान के यात्रियों की सुविधा और उनके सामान को सामान्यता का हवाई अड्डे की जमीनी कर्मचारियों द्वारा सभी कार्य किए जाते हैं। यहां आपको कर्मचारियों के साथ काम करने हवाई अड्डे की सुरक्षा, हवाई अड्डे के रखरखाव ,यात्रियों के बारे में जानकारी दी जाती है।


शैक्षणिक योग्यता:


  • एडमिशन के लिए 12वीं विज्ञान व गणित के साथ 50 फीसदी अंकों में पास होनी चाहिए।

  • Airport management से संबंधित सर्टिफिकेट कोर्स या कोई डिप्लोमा ग्रेजुएशन या कोई पीजी कोर्स करके भी इस सेक्टर में प्रवेश लिया जा सकता है।


जॉब /Job:


एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ का कोर्स करने के बाद आपको निम्नलिखित जगह पर जॉब के विकल्प मौजूद है-


  • जेट एयरवेज (Jet Airways)

  • नील(Blue)

  • भारतीय एयरलाइन (Indian airline)

  • इंडिगो जेट एयरवेज (Indigo Jet Airways)

  • ब्रिटिश एयरवेज (British Airways)

  • अमीरात (Emirates)

  • इतिहाद एयरवेज (Etihad Airways)

  • दुबई फ्लाई (Dubai fly)


Cebin Crew:


केबिन क्रु में करियर बनाने के लिए अच्छी पर्सनालिटी और सुंदर आकर्षित चेहरा होना चाहिए। ऐसे व्यक्ति इस लाइन में करियर बना सकते हैं।


शैक्षणिक योग्यता:


  • किसी भी स्ट्रीम से 12वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है।

  • हाइट 157 से 170 सेंटीमीटर

  • उम्र 17 से 26 वर्ष


Air Hostess:


  • आपको 12वीं पास होना अनिवार्य है।

  • दो से अधिक भाषाओं का ज्ञान अनिवार्य है। आपके शब्दों का उच्चारण सही और सटीक होना चाहिए। आपको अंग्रेजी बोलने और समझने में कुशल होना चाहिए।

  • मन की अच्छी उपस्थिति, सकारात्मक दृष्टिकोण और सामान्य ज्ञान जैसे गुण ही आपको इस पेशे में सर्वश्रेष्ठ बना सकते हैं।

  • कम से कम आपकी लंबाई 157.5 सेमी और आंखों की रोशनी 6/6 होनी चाहिए।

  • एयर होस्टेस बनने की उम्र सीमा 18-25 साल है।

  • सबसे महत्वपूर्ण मानदंड यह है कि आपको सबसे खराब परिस्थितियों में भी शांत और धैर्य रखना होगा। एक ही प्रश्न यात्री द्वारा बार-बार पूछे जाने के बाद भी चिढ़ जाने की कोई गुंजाइश नहीं होनी चाहिए आपको उनके साथ मुस्कुराहट से पेश आना होगा।


निम्नलिखित कोर्स करके आप Cabin Crew/Air Hostess बन सकते हैं.


  • Diploma in cabin crew services & hospitality management

  • Diploma in airline and travel management

  • Certificate course in air hostess/flight purser

  • Diploma in aviation & hospitality management

  • Diploma in airline cabin crew


Air Ticketing:


  • इस Course में एडमिशन के लिए 12वीं पास होने के साथ आपकी आयु 18 वर्ष से ज्यादा होनी चाहिए।

  • 6 माह से 1 वर्ष तक के डिप्लोमा कोर्स कराए जाते हैं।

  • जिसमें आपको ट्रैवल एजेंसी, बिजनेस, एयरपोर्ट व  एयरलाइन कोड्स, फॉरेन करेंसी, पेमेंट मोड्स, वर्ल्ड टाइम जोन, पासपोर्ट व वीजा संबंधी प्रशिक्षण दिया जाता है।


Air cargo management (एयर कार्गो प्रबंधन)


  • इंटरनेशनल एयर कार्गो मैनेजमेंट कोर्स में डिप्लोमा कर सकते हैं। इसकी अवधि 6 से 9 माह की रहती है। आप कार्गो लॉ, कस्टम्स रूल्स, वेयरहाउसिंग, एयरक्राफ्ट लिमिटेशन एंड लैंगिंग कैपेसिटी, क्लीयरेंस प्रोसीजर, क्लेम रूल्स, इंश्योरेंस और फ्री ट्रेड जोन जैसे विषयों के साथ एविएशन हिस्ट्री और ज्योग्राफी सीखेंगे बशर्ते आप को इस क्षेत्र में प्रवेश करने के लिए 12 वीं पास होना चाहिए और साथ ही आपकी आयु 18 वर्ष होनी चाहिए।


Air traffic controller


  • इनका मुख्य काम हवाई जहाज की गतिविधियों की निगरानी करना है। इसके लिए आपके पास सबसे पहले रेडियो इंजीनियरिंग (radio engineering) या इलेक्ट्रॉनिक्स(electronics) के डिग्री होनी चाहिए साथ ही आपकी गणित अच्छी होनी चाहिए। इसके कारण ही जहाज सही दिशा में सही जगह पर पहुंच पाता है।


Travel and tourism


  • किसी भी स्ट्रीम में 12वीं से 50 परसेंट अंक के साथ पास होना चाहिए।

  • ट्रैवल एंड टूरिज्म सर्टिफिकेट कोर्स 6 महीने का है इस कोर्स को करने के बाद आप जॉब कर सकते हैं।

  • उसके बाद ट्रैवल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट में 3 साल का बैचलर है।

  • पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स भी उपलब्ध है जिससे आप अपनी योग्यता और अनुभव के आधार पर चुन सकते हैं।


Meterologist:


विज्ञान विषयों के साथ 10+2 उत्तीर्ण करने के बाद BSC करनी होगी। इसके बाद संबंधित विषय में मास्टर डिग्री की जा सकती है इस क्षेत्र में अनुसंधानकर्ता अथवा वैज्ञानिक बनने की चाह रखने वालों को मौसम विज्ञान में पीएचडी करनी होती है।


मौसम विज्ञान में 1 वर्ष का डिप्लोमा भी है लेकिन यदि इस क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं तो ग्रेजुएशन जरूर करें डिप्लोमा उनके लिए अच्छा हो सकता है जो बहुत किया गणित में कोई स्नातक डिग्री कर चुके हैं और इस क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहते हैं।


Flight engineer:


जो छात्र फ्लाइट इंजीनियर (flight engineer) बनना चाहते हैं उन्हें पहले physics, chemistry और Maths के साथ हायर सेकेंडरी करना होगा। उसके बाद mechanical, electrical या aeronautical engineering डिग्री हासिल करनी होगी। maths या  फिजिक्स में ग्रेजुएशन के बाद भी फ्लाइट इंजीनियरिंग के क्षेत्र में करियर बनाया जा सकता है। लेकिन इसके लिए आपको किसी मान्यता प्राप्त aviation institute से flight engineering certificate और मेडिकल टेस्ट पास करना होगा। कई संस्थान है जो उड़ान  इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम प्रदान करते हैं। आप प्रवेश परीक्षा के माध्यम से उन में प्रवेश ले सकते हैं आपकी आयु 30 वर्ष से कम ही होनी चाहिए।


वेतन : Wages


  • ट्रेनी पायलट वेतन - 15,000 से 20,000

  • फर्स्ट ऑफिसर (जूनियर)- 1,00,000 और अधिक

  • फर्स्ट ऑफिसर (सीनियर)- 1,80,000 और अधिक

  • कमांडर - 2,50,000 और अधिक


संस्थान: institute


इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकैडमी सीएस एम नगर (रायबरेली)


अहमदाबाद एवियशन एंड एयरोनॉटिक्स अहमदाबाद


करवर एवियशन, बारामती


चाइम्स एवियशन अकैडमी, सागर


गुजरात फ्लाइंग क्लब, वडोदरा


आज की इस पोस्ट "Bachelor of Science aviation (BSc aviation) क्या है पूरी जानकारी" में फिलहाल इतना ही। दोस्तों हमें उम्मीद है कि आपको हमारी यह पोस्ट जरूर पसंद आई होगी। आप इस विषय या किसी अन्य विषय पर आने जानकारी चाहते हैं तो हमसे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं।


यह भी पढ़ें












Written by- Nitya Kushwaha




Post a Comment

और नया पुराने

inside

inside 2