डायरी किसे कहते हैं? Diary kise kahate hai
डायरी किसे कहते हैं डायरी का क्या अर्थ होता है डायरी की क्या विशेषताएं होती हैं तो आज के इस पोस्ट में आपको बताएंगे डायरी की सभी जानकारी| आप लोगों को पोस्ट में अंत तक जरूर पढ़ना है अगर आप लोगों को पोस्ट अच्छी लगे तो अपने दोस्तों में भी शेयर करना और साथ ही आप लोगों को कमेंट करना है|
What is Diary in hindi जहां तक मुझे लगता है कि कई सारे लोगों को सही मायने में नारी का मतलब भी पता नहीं होगा तो आज आप लोगों को बताने वाले हैं|
अगर आप भी उन्हीं लोगों में से हैं जो की डायरी के बारे में जानना चाहते हैं कि डायरी क्या है डायरी का क्या अर्थ होता है तो यह पोस्ट आपके लिए उपयोगी साबित होगी
दोस्तों डायरी शब्द से हम बचपन से ही वाकिफ होते हुए आ रहे हैं लेकिन अगर देखा जाए तो डायरी किसे कहते हैं यह बहुत कम लोगों को पता होगा जो आज मैंने सोचा कि मैं आपको ऐसे ही विषय में जानकारी देती हूं दोस्तों में अपने वेब पोर्टल पर आपका बहुत-बहुत स्वागत करती हूं आइए अब हम आपको डायरी के बारे में सभी जानकारी देते हैं|
डायरी किसे कहते हैं?
डायरी लेखन व्यक्ति के द्वारा अपने अनुभवो सोच और भावनाओं को लिखित रूप में अंकित करके बनाया गया एक संग्रह है विश्व में हुए महान व्यक्ति डायरी लेखन का कार्य करते थे और उनके अनुभवों से उनके निधन के बाद भी कई लोगों को प्रेरणा मिलती थी डायरी गद्य साहित्य की एक प्रमुख विधा है इसमें लेखक आत्मसाक्षात्कार करता है|
डायरी का अन्य नाम
इसे दैनंदिनी, दिनचर्या, रोजनामचा और दैनिकी के नाम से भी जाना जाता है हिंदी साहित्य में डायरी विधा भी अन्य गद्य विधाओं की तरह आधुनिक विधा है जिसकी शुरुआत श्रीराम शर्मा की सेवाग्राम की डायरी से माना जाता है जो 1946 ईस्वी में प्रकाशित हुई थी।
डायरी के प्रकार
डरीचा प्रकार की होती है
व्यक्तिगत डायरी
वास्तविक डायरी
काल्पनिक डायरी
साहित्यिक डायरी
डायरी लेखन का संबंध सीधे-सीधे लेखक के हृदय से होता है उसके अपने व्यक्तिगत अनुभव उसकी विचारधारा और समाज की वर्तमान परिस्थिति का आकलन करने पर जो शब्द निकलते हैं
डायरी लेखन की उपयोगिता
डायरी लेखन असाधारण कार्य है यह प्रतिदिन के कार्यों में हमें नियमित रहना सिखाता है डायरी लेखन से ना केवल आत्माभीव्यक्ति की क्षमता का विस्तार होता है मन किया है व्यक्तित्व के विकास में भी सहायक है विद्यार्थियों के लिए तो यह विशेष उपयोगी है इससे छात्रों में चिंतन मनन और स्वयं को परखने की क्षमता विकसित होती है
डायरी लिखने का उद्देश्य
इसमें प्रतिदिन की विशेष घटनाओं को लिख कर हम उन्हें यादगार बना लेते हैं जिस प्रकार हम फोटो देखकर उस अवसर की याद ताजा कर लेते हैं उसी प्रकार डायरी के माध्यम से हम अतीत में लौट सकते हैं तथा हम खट्टी मीठे अनुभवों को पुनर्जीवित कर सकते हैं फिर से दबा महान व्यक्ति भी डायरी लिखते थे
प्रमुख डायरी लेखकों के नाम
मोहन राकेश -मोहन राकेश की डायरी
शमशेर बहादुर सिंह- शमशेर की कुछ गद्य रचनाएं
कमलेश्वर -देश -देशांतर
मलयज- मलयज की डायरी
इसे भी पढ़ें
डीएम कैसे बने पूरी जानकारी हिंदी में
B.Ed करने के फायदे फुल जानकारी हिंदी में
आचार्य रामचंद्र शुक्ल का संक्षिप्त जीवन परिचय
अलंकार अलंकार के प्रकार
गणतंत्र दिवस पर निबंध हिंदी में
एमपी बोर्ड वार्षिक एग्जाम 2022 कक्षा 12 भौतिक विज्ञान पेपर सलूशन
यूपीटेट और सीटेट क्या है पूरी जानकारी हिंदी में
एमपी बोर्ड वार्षिक एग्जाम 2022 कक्षा 12 अर्थशास्त्र पेपर फुल सलूशन
हेलो दोस्तों आज की इस पोस्ट में आपको बताया डायरी किसे कहते हैं डायरी का क्या अर्थ होता है सभी प्रकार की आप लोगों को जानकारी दी गई अगर आपको पोस्ट अच्छी लगे तो आप लोग अपने दोस्तों में भी शेयर करें और साथ ही कमेंट करें धन्यवाद आप सभी का।
यह भी पढ़ें
👇👇👇👇👇👇👇👇
1 January ko hi kyu manaya jata hai New year
👇👇👇👇👇👇👇👇
👇👇👇👇👇👇👇👇👇
10 line 0n makara Sankranti 2022
कक्षा 12 वीं अर्थशास्त्र प्री बोर्ड पेपर सम्पूर्ण हल
साहित्य समाज का दर्पण है पर निबंध
भारतीय संविधान के महत्वपूर्ण संशोधन
![]() |
डायरी किसे कहते हैं? Diary kise kahate hai |
एक टिप्पणी भेजें