संज्ञा किसे कहते हैं? परिभाषा ,भेद,उदाहरण sangya kise kahate Hain ?paribhasha bhed ,udaharan
![]() |
संज्ञा किसे कहते हैं |
संज्ञा (Noun)
किसी व्यक्ति, वस्तु, स्थान, स्थिति, गुण अथवा भाव के नाम का बोध कराने वाले शब्दों को संज्ञा कहते हैं। संज्ञा शब्दों के बिना भाषा का बनना असंभव है।
या
संज्ञा उस विकारी शब्द को कहते हैं जिससे किसी व्यक्ति, वस्तु, स्थान ,भाव आदि के नाम का ज्ञान हो।
जैसे(Example)- राम, सीता ,गीता ,मेज ,कुर्सी, किताब, रामायण, कानपुर, इलाहाबाद, लखनऊ
1. अर्चना का घर इन्दौर में है।
2. गंगा हिन्दुओं की पवित्र नदी है।
3. गाँधी जी ने अहिंसात्मक आंदोलन चलाया।
संज्ञा के भेद- part of noun
अर्थ के आधार पर संज्ञा के तीन भेद होते हैं-
1-व्यक्तिवाचक संज्ञा
2-जातिवाचक संज्ञा
3-भाववाचक संज्ञा
इसे भी पढ़ें लें 👇👇
विशेषण किसे कहते हैं परिभाषा,भेद,उदाहरण
प्रयोग के आधार पर संज्ञा के पांच भेद माने गए हैं-
1. व्यक्तिवाचक संज्ञा proper noun
2. जातिवाचक संज्ञा common noun
3. समूहवाचक संज्ञा collective noun
4. द्रव्यवाचक संज्ञा material noun
5. भाववाचक संज्ञा abstract noun
1. व्यक्तिवाचक संज्ञा proper noun - जो संज्ञा शब्द किसी एक व्यक्ति वस्तु या स्थान का बोध कराते हैं, उन्हें व्यक्तिवाचक संज्ञा कहते हैं।
जैसे- महात्मा गाँधी, जवाहरलाल नेहरू, सीता, रीता, आदि व्यक्तियों के नाम। दिल्ली, गुजरात, असम आदि स्थानों के नाम । रामायण, साकेत, पद्मावत्, कामायनी आदि ग्रन्थों के नाम , रमेश ,सुरेश ,महाभारत, कानपुर लखनऊ, भारत, चीन
2. जातिवाचक संज्ञा common noun- जो संज्ञा शब्द किसी प्राणी, पदार्थ या समुदाय की पूरी जाति का बोध कराते हैं, उन्हें जातिवाचक संज्ञा कहते हैं।
जैसे- नर, नारी, ग्रंथ, पर्वत, कुत्ता, हाथी, फल, नदी गाय, बैल ,वर्षा ,मकान, डॉक्टर, मिठाई, अध्यापक ,वाहन ,वकील आदि । पर्वत शब्द जातिवाचक संज्ञा है, क्योंकि यह सभी प्रकार के पर्वतों का बोध कराता है, परन्तु एवरेस्ट पर्वत व्यक्तिवाचक संज्ञा है, क्योंकि यह एक विशेष पर्वत का बोध कराता है।
इसे भी पढ़ें लें 👇👇
3. समूहवाचक संज्ञा collective noun - जो संज्ञा शब्द किसी समुदाय या समूह का बोध कराते हैं, समूहवाचक संज्ञा कहते हैं।
जैसे- सेना, टीम, संघ, कक्षा, गुच्छा, गिरोह, झुंड मंत्रिमंडल, बाजार आदि ।
4. द्रव्यवाचक संज्ञा material noun - जिन संज्ञा शब्दों से किसी ऐसे पदार्थ या द्रव्य का बोध हो जिसे हम नाप-तौल सकते हैं, लेकिन गिन नहीं सकते, उन्हें द्रव्यवाचक संज्ञा कहते है।
जैसे- लोहा, सोना, चाँदी, पीतल, ऊन, कपड़ा डीजल, पेट्रोल, धुआं आदि ।
5. भाववाचक संज्ञा abstract noun- जिन संज्ञा शब्दों से किसी व्यक्ति या वस्तु के - गुण, दशा, स्वभाव, अवस्था आदि का बोध हो वह भाववाचक संज्ञा कहलाती है।
जैसे- आशा, निराशा, क्रोध आदि भाव हैं, बुढ़ापा, भूखा, प्यासा, खट्टा, मीठा, कड़वा, नमकीन, सुंदरता, दूरी अपनापन, परायापन आदि दशा है।
👉कक्षा 12 वीं अर्थशास्त्र प्री बोर्ड पेपर सम्पूर्ण हल
👉साहित्य समाज का दर्पण है पर निबंध
👉भारतीय संविधान के महत्वपूर्ण संशोधन
👉विशेषण किसे कहते हैं? विशेषण की परिभाषा एवं भेद
👉कारक किसे कहते हैं ? कारक के भेद एवं कारक चिह्न
👉UP board Hindi paper full solution 2022
एक टिप्पणी भेजें