जीएनएम कोर्स क्या है जीएनएम कैसे बने
GNM COURSE कैसे करें? फुल FORM
जीएनएम का फुल फॉर्म
जीएनएम कोर्स क्या है जीएनएम कैसे बने GNM COURSE कैसे करें? फुल FORM Q |
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आज आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे जीएनएम कोर्स(GNM COURSE) कैसे करें पूरी जानकारी के बारे में क्योंकि अगर आप नरसिंह में अपना करियर बनाने का सोच रहे हैं और आप भ्रमित हैं कि कौन सा कोर्स करें जिससे आगे के लिए अच्छा रहेगा तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं जीएनएम कोर्स को कोई भी कर सकता है चाहे वह लड़का हो या लड़की। मेडिकल में करियर बनाने के लिए जीएनएम कोर्स बहुत ही अच्छा हो और एक पॉपुलर कोर्स है।
आज के इस लेख में जानेंगे कि जीएनएम(GNM Course कोर्स किया होता है जीएनएम कोर्स के लिए क्वालिफिकेशन(Qualifications, जीएनएम(GNM Meaning in Hindi मीनिंग इन हिंदी
GNM Course के लिये Eligibility, GNM Course के लिये Admission Process, जीएनएम कोर्स के लिये तैयारी कैसे करें GNM Entrance exam, GNM Course की Fees, GNM Course के बाद Carrier & Scope, GNM Course के बाद Salary आदि की सारी जानकारी देने वाले हे तो आप सभी पोस्ट को लास्ट तक जारुर पढ़ें ।
जीएनएम कोर्स क्या होता है? - What is General Nursing & Midwifery (GNM) Course
Information in Hindi
GNM यानी General Nursing & Midwifery एक 3.5 साल की अवधि का कोर्स है जिसे आमतौर पर GNM Nursing के रूप में भी जाना जाता है। जिसमें 3 साल कॉलेज होती है और 6 महीने के इंटरशिप होती है। इंटर्नशिप में आपको हॉस्पिटल में जाकर प्रैक्टिकल काम करना होता है। यह एक डिप्लोमा स्तर का कोर्स है जिसे अपना करियर क्लीनिकल नर्सिंग में बनाना चाहते हैं वह इस कोर्स को कर सकते हैं। जीएनएम का मुख्य उद्देश्य होता है कि व्यावसायिक और अच्छे नर्सों को तैयार करना जिससे वह हम स्वयं में काम कर सकें
GNM का फुल फॉर्म होता क्या है? - What is GNM Full Form in Hindi ?
GNM का Full Form General Nursing & Midwifery होता है। हिंदी में GNM का फुल फॉर्म जनरल नर्सिंग एंड मिडवाईफरी होता है।
जीएनएम कोर्स के लिए योग्यता - Qualifications For GNM Nursing Course
GNM Nursing Course करने के लिए निम्न योग्यता होना आवश्यक है।
■ Students को Science और Biology Subject से 12वीं कक्षा पास होना आवश्यक है।
■ जीएनएम कोर्स के लिए आप की न्यूनतम आयु 17 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष तक होनी चाहिए अगर आवेदक की एज 35 वर्ष से ज्यादा है तो आप जीएनएम कोर्स नहीं कर सकते हैं।
■ इस कोर्स को करने के लिए आप 10+2 साइंस स्ट्रीम फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी विषय के साथ 50% मार्क्स के साथ पास होना जरूरी है।
जीएनएम में प्रवेश कैसे प्राप्त करें - How to Get Admission in GNM
GNM Course में Admission लेने के लिए कुछ प्राइवेट कॉलेजेस होती हैं वह इंटरव्यू और Entrance Exam लेते हैं। लेकिन कुछ कॉलेज होती हैं जिसमें आपके 12th का रिजल्ट देख कर और Entrance Exam के आधार पर एडमिशन देते हैं। एंट्रेंस एग्जाम में आपको AIMS Nursing Entrance Exam, BHU Nursing Entrance Exam और JIPMER Nursing Entrance exam जे सी परीक्षा पास करनी होती है।
जीएनएम कोर्स की फीस- GNM Course Fees
GNM Course मैं न्यूनतम फीस 23000 प्रति वर्ष के थे जो कि 150000 तक प्रति वर्ष जाती है। जीएनएम कोर्स की फीस कॉलेज पर निर्भर करती है। इसमें ट्यूशन फीस एडमिशन फीस और अन्य शामिल है।
जीएनएम परीक्षा के सिलेबस- GNM Course Syllabus in Hindi
जैसा कि आप जान चुके हैं कि जीएनएम कोर्स 3 साल का है और हर साल अलग-अलग सब्जेक्ट पढ़ाए जाते हैं। चलिए आइए जानते हैं जीएनएम कोर्स के सिलेबस के बारे में।
First Semester में - Anatomy and physiology, Microbiology, Psychology, Sociology, Fundamentals of Nursing, First Aid, personal Hygiene
Second Semester में - Medical-Surgical Nursing, Communicable Diseases, Ear, Nose, and Oncology/Skin, Mental Health and Psychiatric Nursing, Community Health Nursing, Computer Education
Third semester - Midwifery and Nursing - ll, paediatric Nursing
Fourth semester - Building Information Modelling, Thesis, GIS Modelling in Urban planning etc.
जीएनएम कोर्स के फायदे
जीएनएम कोर्स करने के कई फायदे हैं। मैंने नीचे कुछ फाइलों के बारे में बताया है।
इस कोर्स को पूरा करने के बाद जो सबसे ज्यादा मिलने वाला लाभ है वह सम्मान। जी हां हमारे देश में डॉक्टर का जितना महत्व है उसके साथ-साथ नर्सिंग का भी उतना ही महत्व है।
2 आजकल हर कोई अपने जीवन में कुछ ऐसी चीजें करना चाहता है जिसमें होना सम्मान और पैसा मिले और जीएनएम कोर्स को करने के बाद आपको सम्मान और पैसा दोनों मिलता है।
3 जीएनएम कोर्स को पूरा करने से आपके पास कार्य flexibility,आपमें जो skill है उसकी विकसित कर सकते हैं अपनी नौकरी में नए विकल्पों खोज सकते हैं।
4 जीएनएम कोर्स करने के बाद सरकारी और प्राइवेट जॉब भी कर सकते हैं।
5 इसके साथ-साथ इसमें Palliative care, चाइल्ड नर्सिंग Midwifery जैसी अलग-अलग फील्ड है जिसे बाद में आपकी इच्छा के मुताबिक बदल सकते हैं। यह भी एक फायदा है।
जी एन एम कोर्स के बाद नौकरी और करियर विकल्प - job and Career options after GNM COURSE
GNM COURSE एक जॉब ओरिएंटेड डिप्लोमा कोर्स है। जिसमें कई तरह के जॉब के अवसर हैं जिन्हें पूरा करने के बाद आपको कई लाभ मिल सकते हैं।
हेलो दोस्तों अगर आपको पोस्ट अच्छी लगे तो आप लोग कमेंट करके बता सकते हैं और ऐसी पोस्ट पाने के लिए आप लोग पोर्टल पर जा सकते हैं
इसे भी पढ़ें
डीएम कैसे बने पूरी जानकारी हिंदी में
B.Ed करने के फायदे फुल जानकारी हिंदी में
आचार्य रामचंद्र शुक्ल का संक्षिप्त जीवन परिचय
अलंकार अलंकार के प्रकार
गणतंत्र दिवस पर निबंध हिंदी में
एमपी बोर्ड वार्षिक एग्जाम 2022 कक्षा 12 भौतिक विज्ञान पेपर सलूशन
यूपीटेट और सीटेट क्या है पूरी जानकारी हिंदी में
एमपी बोर्ड वार्षिक एग्जाम 2022 कक्षा 12 अर्थशास्त्र पेपर फुल सलूशन
यह भी पढ़ें
👇👇👇👇👇👇👇👇
1 January ko hi kyu manaya jata hai New year
👇👇👇👇👇👇👇👇
👇👇👇👇👇👇👇👇👇
10 line 0n makara Sankranti 2022
कक्षा 12 वीं अर्थशास्त्र प्री बोर्ड पेपर सम्पूर्ण हल
साहित्य समाज का दर्पण है पर निबंध
भारतीय संविधान के महत्वपूर्ण संशोधन
एक टिप्पणी भेजें