SDM Officer (एसडीएम ऑफिसर) कैसे बने एसडीएम का फुल फॉर्म- Sub Divisional Magistrate

Ticker

SDM Officer (एसडीएम ऑफिसर) कैसे बने एसडीएम का फुल फॉर्म- Sub Divisional Magistrate

 SDM Officer (एसडीएम ऑफिसर) कैसे बने

एसडीएम का फुल फॉर्म- Sub Divisional Magistrate

SDM Officer (एसडीएम ऑफिसर) कैसे बने

वर्तमान समय में प्रतिस्पर्धा आयोग और सभी क्षेत्रों में प्रतिस्पर्धा बढ़ती जा रही है जिसके लिए छात्र पूर्व से अपने लक्ष्य को निर्धारित कर अपने लक्ष्य के प्रति परिश्रम करते हैं प्रत्येक छात्र की रूचि अलग-अलग क्षेत्रों में देखने को मिलती है जैसे कोई डॉक्टर, इंजीनियर, आईएएस, पीसीएस ,एस डी एम आदि बनना चाहते हैं परंतु किसी भी क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने के लिए कठिन परिश्रम और उससे संबंधित जानकारी प्राप्त करना आवश्यक है क्योंकि सही जानकारी के माध्यम से सफलता आसानी से प्राप्त की जा सकती है आप SDM एसडीएम ऑफिसर कैसे बन सकते हैं इसके बारे में आप लोगों को सभी जानकारी मिलेगी इस पोस्ट के माध्यम से तो आप लोग इस पोस्ट को अंत तक जरूर पड़ें|


SDM एसडीएम बनने हेतु शैक्षिक योग्यता


इस प्रशासनिक पद पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक उत्तीर्ण होना आवश्यक है स्नातक के अंतिम वर्ष के छात्र भी इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं|


आयु सीमा


सभी अभ्यार्थियों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु सामान्य वर्ग के लिए 40 वर्ष एससी/ एस टी/ ओबीसी के लिए 45 वर्ष और पीडब्ल्यूडी के लिए 55 वर्ष निर्धारित की गई है|


परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए अवसर


अभ्यार्थियों को इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए कोई प्रतिबंध नहीं है अर्थात अभ्यार्थी अपनी इच्छा अनुसार परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं|


SDM officer बनाने हेतु परीक्षा


SDM को प्रभावी न्यायाधीश कहते हैं सभी जिलों में एक एसडीएम अधिकारी नियुक्त होता है अभ्यर्थियों को एसडीएम बनने हेतु दो विकल्प उपलब्ध हैं पहला विकल्प राज्य स्थर सिविल सेवा परीक्षा और दूसरा विकल्प राज्य लोक सेवा आयोग के माध्यम से इस पद पर नियुक्त प्राप्त कर सकते हैं इन विकल्पों के अंतर्गत अभ्यार्थियों को तीन प्रक्रियाओं में सम्मिलित होना होता है|


  • प्रारंभिक परीक्षा(Preliminary examination)


  • मुख्य परीक्षा (Main Examination)


  • इंटरव्यू (Interview)


1-प्रारंभिक परीक्षा


एसडीएम बनने का यह पहला चरण है, इस परीक्षा में सामान्य ज्ञान से संबंधित दो प्रश्न पत्र होते हैं इसके लिए 200 अंक निर्धारित होते हैं प्रारंभिक परीक्षा में सामान्य ज्ञान से संबंधित द्वितीय प्रश्न पत्र क्वालीफाई अंको का होता है इसमें अभ्यर्थी को 33% अंक प्राप्त करना अनिवार्य होता है परंतु इस प्रश्न पत्र के अंक रैन्किन्ग में नहीं जोड़े जाते सिर्फ प्रथम प्रश्न पत्र के अंक जोड़े जाते हैं|


प्रारंभिक परीक्षा में अंको का निर्धारण


प्रश्नपत्र               अंक



 सामान्य ज्ञान-1   200

 

सामान्य ज्ञान -2   200


2-मुख्य परीक्षा


प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रों को मुख्य परीक्षा में सम्मिलित किया जाता है मुख्य परीक्षा में कुल 8 प्रश्न पत्र होते हैं, जिसमें करंट अफेयर्स, इतिहास ,भूगोल इंडियन पोलायटी, जनरल साइंस, और सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं यह परीक्षा काफी कठिन होती है इस परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र को साक्षात्कार हेतु बुलाया जाता है।


मुख्य परीक्षा में अंको का निर्धारण


प्रश्न पत्र।                   

  हिंदी

  निबंध 

 सामान अध्ययन 1

 सामान्य अध्ययन 2

 सामान्य अध्ययन 3

सामान्य अध्ययन 4

वैकल्पिक विषय पेपर 1

वैकल्पिक विषय पेपर 1


अंक 

150 अंक   

150 अंक             

200 अंक 

200 अंक

200 अंक

200अंक 

200 अंक


3- इंटरव्यू 

इंटरव्यू अर्थात साक्षात्कार में आवेदक की योग्यता का आकलन किया जाता है साक्षात्कार के दौरान आपका इंटरव्यू लेने वाले पैनल को विश्वास दिलाना होगा कि आप इस पद के लिए उपयुक्त है और आप यह कार्य जिम्मेदारी से कर सकते हैं साक्षात्कार कुल 200 अंक का होता है|


एसडीएम अधिकारी का वेतन


एसडीएम अधिकारी का वेतन ग्रेड पे के अनुसार न्यूनतम वेतन 53,100 और ₹67,700₹ तथा अधिकतम ₹1,03,314 प्राप्त होता है|


एसडीएम के कार्य

अपने जिले की भूमि का लेखा-जोखा एसडीएम के देखरेख में होता है एसडीएम के उपखंड के सभी तहसीलदारों पर प्रत्यक्ष नियंत्रण होता है इसके अतिरिक्त विवाह रजिस्ट्रेशन, विभिन्न प्रकार के पंजीकरण, अनेक प्रकार की लाइसेंस जारी करवाना, नवीकरण करवाना, प्राकृतिक/ देवीय आपदा( बाढ़, अग्निकांड, भूकंप, भूस्खलन, शीत लहरों ,बादल फटने, ओलावृष्टि ,अतिवृष्टि ,विद्युत प्रभाव, प्रकोप, हिमस्खलन, कीट आक्रमण) आदि से प्रभावित व्यक्तियों को सहायता उपलब्ध करवाना आदि प्रमुख कारण एक एसडीएम आपराधिक प्रक्रिया संहिता 1973 और कई अन्य कृतियों के अंतर्गत विभिन्न मजिस्ट्रेट का कार्य करते हैं|


यहां आपको हमने एसडीएम बनने के बारे में बताया दोस्तों यदि इस जानकारी आप लोगों को अच्छी लगी हो तो और आपके मन में कोई सवाल है तो आप लोग कमेंट करके बता सकते हैं दोस्तों पोस्ट पढ़ने के लिए आप सभी का धन्यवाद


इसे भी पढ़ें

डीएम कैसे बने पूरी जानकारी हिंदी में


B.Ed करने के फायदे फुल जानकारी हिंदी में


आचार्य रामचंद्र शुक्ल का संक्षिप्त जीवन परिचय
अलंकार अलंकार के प्रकार


गणतंत्र दिवस पर निबंध हिंदी में

एमपी बोर्ड वार्षिक एग्जाम 2022 कक्षा 12 भौतिक विज्ञान पेपर सलूशन

यूपीटेट और सीटेट क्या है पूरी जानकारी हिंदी में

एमपी बोर्ड वार्षिक एग्जाम 2022 कक्षा 12 अर्थशास्त्र पेपर फुल सलूशन

        यह भी पढ़ें













Post a Comment

और नया पुराने

inside

inside 2