डॉक्टर कैसे बने पूरी जानकारी हिंदी में

Ticker

डॉक्टर कैसे बने पूरी जानकारी हिंदी में

 डॉक्टर कैसे बने पूरी जानकारी हिंदी मे


 डॉक्टर कितने प्रकार के होते हैं

 डॉक्टर कैसे बने जानें

 डॉक्टर बनने के लिए क्या करना होता है, 

 MBBS कितने साल का होता है

  MBBS डॉक्टर कैसे बने

  डॉक्टर बनने के लिए कॉलेज फीस

  MBBS डॉक्टर की सैलरी

  MBBS डॉक्टर बनने के बाद आप क्या करें

  Exam details

  कोर्स, सिलेबस

 Preparation & Salary etc. हमारे पोस्ट के माध्यम से आप लोगों को सभी जानकारी मिलेगी तो आप लोग इस पोस्ट को जरूर पड़े



डॉक्टर कैसे बने पूरी जानकारी हिंदी मे


बहुत से लोग अपने जीवन में एक सफल और बड़ा डॉक्टर बनने का सपना देखते हैं लेकिन डॉक्टरी जैसी कठिन परीक्षा के लिए यह जानना जरूरी है कि डॉक्टर कैसे बने और डॉक्टर बनने के लिए क्या करना पड़ता है तो मैं आपको बताना चाहती हूं कि डॉक्टर बनने के लिए आपको MBBS (Bachelor of Medicine and Bechelor of Surgery) करना पड़ता है पर उसके पहले आपको मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम Medical Entrance exam (NEET) का पेपर क्लियर करना होता है जिसके लिए आपको पूरे Compassion और Patience के साथ तैयारी करनी पड़ती है तभी आप यह मेडिकल प्रवेश परीक्षा निकाल सकते हैं।

कोविङ के इस समय में आज डॉक्टर्स पर ही पूरी दुनिया की उम्मीद कायम है एक अच्छा डॉक्टर बनना बहुत ही सम्मानजनक पेशा है डॉक्टर सदैव अपने अपने सुख सुविधा से ऊपर उठकर मरीज की सेहत का ध्यान रखता है डॉक्टर के पास जाने की जरूरत आपको तभी होती है जब आप बीमार पड़ते हैं लेकिन एक डॉक्टर को इस पोजीशन तक पहुंचने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है उतनी ही मेहनत आपको अपने नाम के आगे डॉक्टर लगाने के लिए करनी पड़ेगी


MBBS कितने साल का होता है और कम पैसे में डॉक्टर कैसे बने(How to Become a Doctor) ऐसे प्रश्न अक्सर यूजर्स कमेंट करके पूछते हैं आपको इन्हीं प्रश्नों के उत्तर में आपको इस लेख डॉक्टर कैसे बने मैं बताऊंगी अगर आप डॉक्टर बनना चाहते हैं तो डॉक्टर बनने के लिए क्या करें इसकी जानकारी होना आपके लिए आवश्यक है


डॉक्टर कैसे बने

डॉक्टर बनने के लिए आपको 10वीं के बाद आपको 11वीं में PCB ग्रुप चुनना होगा फिर बाद में मैं आपको फिजिक्स केमिस्ट्री और बायो लॉजी में न्यूनतम 50% मार्क्स लाने होंगे इसके बाद आपको NEET एंट्रेंस एग्जाम को क्लियर करना होगा उसके बाद ही आपको मेडिकल कॉलेज में एडमिशन मिलता है यह टोटल 5. 5 साल का कोर्स है, जिसमें 4.5 साल की पढ़ाई है और 1 साल की इंटर्नशिप जिससे सफलतापूर्वक पूरा कर लेने के बाद आप एक एमबीबीएस MBBS डॉक्टर बन जाते हैं


मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम नीट NEET की परीक्षा दें

Doctor Course करने के लिए आप 12वीं के बाद मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट का एग्जाम देना होगा इसीलिए नींद की तैयारी हाईस्कूल और इंटर से ही प्रारंभ कर दें इंटरमीडिएट में पढ़ाए जाने वाले विषयों भौतिकी रसायन विज्ञान जीव विज्ञान के प्रश्न आपको मेडिकल कॉलेज की प्रवेश परीक्षा एंट्रेंस एग्जाम में सहायता करें


NEET Exam Pattern


परीक्षा का माध्यम -ऑफलाइन


परीक्षा की अवधि -3 घंटे


भाषा माध्यम -हिंदी इंग्लिश असम बंगाली गुजराती मराठी तमिल तेलुगू उड़िया कन्नड़ और उर्दू


प्रश्न पत्र का प्रकार  -विकल्प प्रश्न


कुल अंक -720 अंक


अंक प्राप्त करने का प्रारूप- हर्ष सही जवाब पर 4 अंक दिया जाता है

हर एक गलत जवाब पर एक अंक काटा जाता है 

जो प्रश्न नहीं किए हैं उन पर कोई अंग नहीं दिए जाते


Doctor Banne ke liye Subject

1-physics

2-Chemistry

3-Botany

4-Zoology

Total Marks-720


मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लेकर स्नातक करें

MBBS के लिए Qualification मैं आप स्नातक में मेडिकल कॉलेज में प्रवेश लें आपको कौन सा कॉलेज मिलेगा या प्रवेश परीक्षा में प्राप्त की गई रैंक पर निर्भर करता है बिना प्रवेश परीक्षा दिए आप MBBS कोर्स में एडमिशन नहीं ले सकते रैंक के अनुसार counseling होती है जिसमें आप बेहतर प्रदर्शन कर किसी बढ़िया गवर्नमेंट कॉलेज में प्रवेश ले सकते हैं|

डॉक्टर की पढ़ाई के लिए प्रवेश परीक्षा के लिए आयु 17 से अधिक तथा 25 वर्ष से कम होनी चाहिए एमबीबीएस कोर्स डिटेल्स इन हिंदी के बारे में अगर बात करें तो डॉक्टर बनने के लिए कई तरह के विकल्प होते हैं छात्र अपनी रूचि के अनुसार कोर्स का चुनाव कर सकते हैं 


इंटर्नशिप पूरी करें

डॉक्टर के बारे में जानकारी के लिए आपको इन बातों का ध्यान देना होगा मेडिकल की पढ़ाई पूरी करने के बाद आपको 1 वर्ष की इंटरशिप करनी होगी इंटरशिप सिखाए गए किताबी ज्ञान की वास्तविक परिस्थितियों में प्रयोग एक ट्रेनिंग है इसके बाद आपको मेडिकल काउंसलिंग ऑफ इंडिया द्वारा degree मिल जाती है कम पैसे में डॉक्टर कैसे बने इसके लिए आपको खूब मेहनत करनी होगी अगर आप परास्नातक कर स्पेसलिस्ट बनना चाहते हैं तो आपके पास कम से कम एमबीबीएस MBBS की डिग्री होनी चाहिए


डॉक्टर की प्रैक्टिस शुरू करें

डॉक्टर बनने के उपर्युक्त चरण पार करने के बाद आप एक डॉक्टर बन जाते हैं लेकिन एक डॉक्टर आजीवन प्रैक्टिस से अपना कौशल तरासते हैं आप किसी भी सरकारी और निजी अस्पताल में प्रैक्टिस शुरू कर सकते हैं आप चाहे तो अपना खुद का क्लीनिक भी खोल सकते हैं और एक General Physician की तरह लोगों का उपचार कर सकते हैं

 

डॉक्टर कितने प्रकार के होते हैं

यह चार प्रकार के होते हैं 


1-एलोपैथिक डॉक्टर 


2-होम्योपैथिक डॉक्टर 


3-आयुर्वेदिक डॉक्टर या वैद्य 


4-यूनानी डॉक्टर या हकीम


MBBS डॉक्टर कैसे बने

डॉक्टर की सबसे छोटी डिग्री एम बी बी एस  होती है भारत में सबसे ज्यादा ली जाने वाली डिग्री एमबीबीएस ज्यादातर विद्यार्थी एमबीबीएस करने के इच्छुक रहते हैं इसलिए एमबीबीएस कोर्स में कंपटीशन सबसे ज्यादा होता है एमबीबीएस डॉक्टर कैसे बने एमबीबीएस पाठ्यक्रम की अवधि कितनी होती है यह मैं आपको सभी डिटेल बताएंगे इस पोस्ट के माध्यम से


MBBS कितने साल का होता है

यह कोर्स 4 साल 6 महीने का होता है जिसमें 9 सेमेस्टर होते हैं जिसमें 1 वर्ष की इंटर्नशिप होती है तो एमबीबीएस कोर्स MBBS Course Duration 5.5 साल का हो जाता है भारत में 562 MBBS कॉलेजों में कुल 84 649 एमबीबीएस MBBS मेडिकल सीटें हैं जिसमें 286 सरकारी और 276 निजी संस्थान शामिल है


डॉक्टर बनने के लिए कॉलेज फीस

NEET के तहत निजी मेडिकल कॉलेज की शुल्क संरचना विभिन्न डीम्ड विश्वविद्यालय में मैनेजमेंट कोटा के लिए वार्षिक एमबीबीएस की फीस आमतौर पर काफी अधिक होती है और यह 2,11,000/-रू.से 2250,000/-रू के बीच हो सकती हैं 

सरकारी कॉलेजों में एमबीबीएस कोर्स की फीस और निजी कॉलेज में एमबीबीएस कोर्स की संभावित फीस बताई है


AIIMS की फीस लगभग ₹1000 है

दिल्ली में एमबीबीएस की फीस 1355 से लेकर ₹50000 है

यूपी और आईपी यूनिवर्सिटी में सालाना फीस 6000 से ₹50000 है 

निजी विश्वविद्यालय में 10 से 2000000 रुपए हर साल की फीस है


MBBS डॉक्टर की सैलरी

MBBS Doctor की सैलरी सरकारी अस्पताल में 35000 से 40000 होती है वेतनमान के अनुसार इनकी सैलरी बढ़ती जाती है डॉक्टर की सैलरी इस्टीट्यूट पर भी निर्भर करती है|


MBBS डॉक्टर बनने के बाद आप क्या करें

डॉक्टर की सबसे बड़ी डिग्री M.D (doctor of Medicine) है यह सुपर स्पेशलाइजेशन है और इस कोर्स की अवधि 3 वर्ष की है इसके बाद ही छात्र D.M (Doctorate of Medicine) बनने के लिए स्टडी करते हैं  D.Mकी डिग्री P.H.D की डिग्री के समक्ष है


Conclusion- आशा है आपको हमारी पोस्ट डॉक्टर कैसे बने पसंद आया होगा और इसमें डॉक्टर कैसे बने आप सभी के लिए उपयोगी रही होगी आप इस पोस्ट डॉक्टर बनने के लिए कोर्स क्या है  अपने परिवार और दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें उन्हें भी इस जानकारी के बारे में बताएं आपके सुझाव और सवाल हमारे लिए प्रथम वरीयता है आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको पोस्ट कैसी लगी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद

इसे भी पढ़ें

डीएम कैसे बने पूरी जानकारी हिंदी में


B.Ed करने के फायदे फुल जानकारी हिंदी में


आचार्य रामचंद्र शुक्ल का संक्षिप्त जीवन परिचय
अलंकार अलंकार के प्रकार


गणतंत्र दिवस पर निबंध हिंदी में

एमपी बोर्ड वार्षिक एग्जाम 2022 कक्षा 12 भौतिक विज्ञान पेपर सलूशन

यूपीटेट और सीटेट क्या है पूरी जानकारी हिंदी में

एमपी बोर्ड वार्षिक एग्जाम 2022 कक्षा 12 अर्थशास्त्र पेपर फुल सलूशन

        यह भी पढ़ें












 


1 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

inside

inside 2