हीरा और ग्रेफाइट में अंतर|Difference between diamond and Graphite

Ticker

हीरा और ग्रेफाइट में अंतर|Difference between diamond and Graphite

हीरा और ग्रेफाइट में अंतर|Difference between diamond and Graphite

नमस्कार दोस्तों, आज की इस पोस्ट में हम आपको हीरा और ग्रेफाइट के बीच अंतर बताएंगे। जो सभी प्रकार के एग्जाम के लिए महत्वपूर्ण है। दोस्तों अगर आपको यह पोस्ट पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर दीजिएगा।

difference between diamond and graphite,हीरा और ग्रेफाइट में अंतर,हीरा और ग्रेफाइट,diamond and graphite,हीरा और ग्रेफाइट के बीच अंतर,difference between diamond and grefhait,difference between diamond and grefhait in hindi,diamond and graphite difference,diamond,हीरा व ग्रेफाइट में क्या अंतर है?,difference in between diamond and graphite,structure of diamond and graphite,difference between graphite and diamond,difference between diamond and graphite class 10
हीरा और ग्रेफाइट में अंतर|Difference between diamond and Graphite



हीरा क्या होता है?


हीरा एक रत्न है जो पूरी तरह पारदर्शी होता है इसे रसायन विज्ञान के अनुसार सबसे शुद्ध कार्बन माना गया है। हीरे के सभी कार्बन परमाणु एक दूसरे से चार अलग कार्बन परमाणु द्वारा बंधे होते हैं। कार्बन परमाणु के बाहरी कक्ष में उपस्थित सभी चारों इलेक्ट्रॉन सह संयोजी बंध में अपनी भागीदारी प्रस्तुत करते हैं और इसमें एक भी इलेक्ट्रॉन स्वतंत्र नहीं हो सकता है। इसलिए हीरे को ऊष्मा तथा विद्युत का कुचालक भी कहा जाता है। इसे सभी प्राकृतिक पदार्थों में सबसे कठोर पदार्थ माना गया है। इसका उपयोग आभूषण बनाने में भी किया जाता है। हीरा केवल पारदर्शी हो यह जरूरी नहीं कभी-कभी कुछ अशुद्धियों के कारण इनका रंग नीला, लाल, हरा आदि भी होता है जिसमें हरे रंग का हीरा मिलना काफी कठिन होता है।



ग्रेफाइट क्या होता है?


ग्रेफाइट भी कार्बन का ही एक रूप है जो दिखने में काले, भूरे रंग की अधातु के रूप में पाया जाता है। यह ज्यादातर साइबेरिया, अमेरिका के कैलिफोर्निया, कोरिया न्यूजीलैंड तथा इटली जैसे देशों में पाया जाता है। ये ऊष्मा और विद्युत का सुचालक होता है और इसमें अलग ही तरह की चमक दिखाई देती है। यदि इसके आपेक्षिक घनत्व की बात की जाए तो वो 2.25 है और 7000 डिग्री सेल्सियस पर जलता है उसके बाद ये कार्बन डाइऑक्साइड में बदल जाता है।



हीरा और ग्रेफाइट में अंतर-



क्र.सं.

            हीरा

            ग्रेफाइट

1.

हीरा कार्बन का रूप है लेकिन दोनों की संरचना एक दूसरे से भिन्न है।

ग्रेफाइट भी कार्बन का रूप है।

2.

हीरा विद्युत और ऊष्मा का कुचालक होता है।

ग्रेफाइट विद्युत और ऊष्मा का सुचालक होता है।

3.

हीरा चमकदार पारदर्शी होता है और यदि इनमें कुछ अशुद्धियां होती हैं तो ये नीला, लाल और हरा भी होता है।

ग्रेफाइट भूरा, काला ही होता है।

4.

हीरा सबसे ठोस पदार्थ है।

ग्रेफाइट मुलायम होता है।

5.

हीरा में सभी कार्बन परमाणु एक दूसरे से बहुत शक्तिशाली बांड बनाते हैं जिसके कारण हीरा बहुत मजबूत होता है।

ग्रेफाइट के कार्बन परमाणु उतने शक्ति के साथ बांड नहीं बनाते हैं।

6.

हीरे में कोई भी इलेक्ट्रॉन स्वतंत्र नहीं होता है जिसके कारण हीरा ऊष्मा और विद्युत का कुचालक होता है।

ग्रेफाइट में इलेक्ट्रॉन स्वतंत्र ‌होता है जिसके कारण ग्रेफाइट ऊष्मा और विद्युत का सुचालक होता है।

7.

आपेक्षिक घनत्व 3.52 होता है।

आपेक्षिक घनत्व 2.2 होता है।

8.

पारदर्शी व रंगहीन होता है।

अपारदर्शी व राख के रंग का होता है।

9.

यह ताप का कुचालक होता है।

यह ताप का सुचालक होता है।

10.

आभूषण बनाने में प्रयुक्त होता है।

इससे आभूषण नहीं बनते।



यह भी पढ़ें


👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇

NCERT solution for class 10th English lesson 1 Dust of snow


NCERT solutions for class 10th English lesson 2 fire and ice


NCERT solution for class 10th English poem lesson 3 a tiger in the zoo


NCERT solution for class 10th English lesson 4 how to tell wild animals















Post a Comment

और नया पुराने

inside

inside 2