प्रयोगवाद की विशेषताएं prayogvad ki visheshtaen प्रयोगवाद का प्रवर्तक। प्रयोगवाद के जनक
नमस्कार मित्रों आज की पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि प्रयोगवाद किसे कहते हैं? तथा इसकी विशेषताएं क्या होती हैं। इनके कवियों के नाम के विषय में जानकारी मिलेगी। आपको पोस्ट अंत तक जरूर पढ़नी है।
प्रयोगवाद की विशेषताएं prayogvad ki visheshtaen प्रयोगवाद का प्रवर्तक। प्रयोगवाद के जनक |
प्रयोगवादी काव्य धारा के प्रमुख कवि
प्रयोगवाद की परिभाषा
डॉ नागेंद्र के अनुसार - हिंदी साहित्य में प्रयोगवाद नाम उन कविताओं के लिए रूढ़ हो गया है, जो कुछ नए भाव वेदों, संवेदना तथा उन्हें प्रेरित करने वाले शिल्पगत चमत्कारों को लेकर शुरू शुरू में तार सप्तक के माध्यम से सन 1993 ईस्वी में प्रकाशन जगत में आई और जो प्रगतिशील कविताओं के साथ विकसित होती गई तथा जिसका समापन नहीं कविता में हो गया।
प्रयोगवाद के संदर्भ में विशेष तथ्य
इस काव्य धारा की कविताओं को प्रयोगवाद नाम सर्वप्रथम आचार्य नंददुलारे वाजपेई ने अपने एक निबंध प्रयोगवादी रचनाएं में प्रदान किया था।
आगे चलकर प्रयोगवाद का ही विकास नई कविता के नाम से हुआ था।
'लोक कल्याण की उपेक्षा ' प्रयोगवाद का सबसे बड़ा दोष माना जाता है।
प्रयोगवादी कवि यथार्थवादी है। विभा गुप्ता के स्थान पर ठोस बौद्धिकता को स्वीकार करते हैं।
प्रयोगवादी काव्यधारा की प्रमुख विशेषताएं
अतियथार्थवादीता
बौद्धिकता की अतिशयता
घोर वैयकितकता
वाद व विचारधारा का विरोध
नवीन उपमानो का प्रयोग
निराशावाद
साहस और जोखिम
व्यापक अनास्था की भावना
क्षणवाद
10.सामाजिक यथार्थवाद की भावना
प्रयोगवादी काव्य धारा के प्रमुख कवि
सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन अज्ञेय
जन्म काल - 1911 ई (7 मार्च 1911)
मृत्यु - 1987 ई (4 अप्रैल 1987)
जन्म स्थान - ग्राम-कसिया, जिला - देवरिया
प्रमुख रचनाएं
काव्यात्मक रचनाएं
1.भग्नदूत - 1933 ईस्वी
2. चिंता -1942 ईस्वी
3. इत्यलम -1946 ईस्वी
4.हरी घास पर क्षण भर - 1949 ई.
5. बावरा अहेरी - 1961 में
6. इंद्रधनु रोंदे हुए - 1951 ई.
7. अरी ओ करुणा प्रभामय - 1961ई
8.आंगन के पार द्वार - 1961 ई.
9.कितनी नावों में कितनी बार
कहानी संग्रह
परंपरा
त्रिपथगा
जयदोल
कोटरी की बात
शरणार्थी
मेरी प्रिय कहानियां
उपन्यास
शेखर एक जीवनी
नदी के द्वीप
अपने अपने अजनबी
प्रयोगवादी
मुक्त छंदों का प्रयोग - प्रयोगवादी कवियों ने अपनी कविताओं के लिए मुक्त छंदों का प्रयोग किया है।
निराशा बाद की प्रधानता - इस युग के कवियों ने मानव मन की निराशा कुंठा हुआ हताशा का यथार्थ चित्रण किया है।
प्रेम भावनाओं का खुला चित्र - युग के कवियों ने प्रेम भावनाओं का अत्यंत खुला चित्रण किया है इसलिए उस में अश्लीलता आ गई है।
बुद्धि बांध की प्रधानता - इस युग के कवियों ने भाव की अपेक्षा बुद्धि पर अधिक बल दिया है इस कारण काव्य में कहीं-कहीं दुरुहता आ गई है।
_____________________________
प्रयोगवाद की विशेषताएं प्रवृतियां
प्रगतिवाद काव्य की प्रतिक्रिया स्वरूप कवियों ने एक नई प्रकार की कविता को जन्म दिया। जिसे प्रयोगवाद की संख्या दी गई है। काम में अनेक प्रकार के नए-नए कलात्मक प्रयोग किए गए इसलिए इस कविता को प्रयोगवादी कविता का आ गया। प्रयोगवादी काव्य में शैली का तथा व्यंजनागत नवीन प्रयोगों की प्रधानता होती है।
डॉ गणपति चंद्रगुप्त के शब्दों में -- "नई कविता, नहीं समाज के नए मानव की नई प्रवृत्तियों की नई अभिव्यक्ति नई शब्दावली में है, जो नए पाठकों के नए दिमाग पर नए ढंग से नया प्रभाव उत्पन्न करते हैं".
_____________________________
भावुकता तथा बौद्धिकता का संश्लेषण --
प्रयोगवादी कविता में ना तो छायावादी काव्य की जैसी वायवीयता, अति भावुकता एवं कल्पना है और ना ही प्रगतिवाद की तरह किसी विचारधारा के प्रति यांत्रिक मोह। नगरीय जीवन के दबाव से निर्मित इनकी चेतना में भावना बौद्धिकता में संयुक्त होकर व्यक्त होती है। इसलिए इनकी काव्या अनुभूति में रोमानिया या तीव्रता नहीं बल्कि गैर - रोमानीपन तथा तटस्थता दिखाई पड़ती है उदाहरण के लिए ------
"सुनो कभी भावनाओं नहीं है सोना
भावनाएं खाद है केवल,
जरा उनको दबा रखो,
अनेकों और पकने दो,
ताने और तचने दो,
कि उनका सार बनकर डरा को उर्वरा करा दो "
____________________________
नवीन रहो का अन्वेषण --
प्रयोगवादी कवियों ने प्रदत्त शक्तियों को अस्वीकार किया और यह परंपरा और रूढी में बारीक अंतर करते हैं और परंपरा को महत्व देते हुए विरोधियों का विरोध करते हैं वे कहते हैं परंपरा वह है जो व्यक्ति के विवेक के साथ संवाद करने की क्षमता रखती है यह कभी रोगियों को तोड़ते हैं यह तोड़ना उन्हें सुखदाई लगता है।
ऐसी दशा और दिशा तक छूटने का सूखा टूटने का सुख
बिना सीढ़ी के बढ़ेंगे तीर के जैसे बढ़ेंगे |
इसलिए इन सीढ़ियों के । फूटने का सुख /टूटने का सुख ।
____________________________
वैचारिक प्रतिबद्धता का निषेध --
कोई भी विचारधारा एक यांत्रिक चिंतन पैदा करती है जिससे केवल सतही वह सैद्धांतिक तौर पर ही समस्याओं का समाधान संभव हो पाता है। विचारधारा के प्रभाव में बहने वाले व्यक्तियों का निजी व्यक्तित्व खो जाता है। प्रयोगवादी कवि स्वयं के विचारों को अभिव्यक्त करते हैं वह विचारधाराओं से अपने काम पर तत्व स्वीकारते हैं। मुक्तिबोध ने मार्क्सवाद से तो आगे आदि ने फ्रायड के मनोविश्लेषण बाद से प्रेरणा ग्रहण की है। पर यह सभी कभी विचारधारा की बेड़ियों से स्वयं को मुक्त रखते हैं।
_____________________________
व्यक्ति को महत्व :
प्रयोगवादी कवि सामाजिकता का निषेध नहीं करते परंतु व्यक्ति की निजी स्वतंत्रता पर बल अवश्य देते हैं। इनका मानना है कि व्यक्ति समाज से तो नहीं किंतु समाज में अवश्य स्वतंत्र है। इनकी स्पष्ट मानता है कि कविता जिस अनुभव से रची जाती है वह वैयक्तिक ही हो सकता है, सामाजिक नहीं। आगे ने नदी तथा दीप के प्रतीकों से समाज में व्यक्ति के संबंधों के कई प्रतीकात्मक चित्र खींचे हैं।
उदाहरण के लिए -
"हम नदी के द्वीप हैं/हम नदी कहते कि हमको छोड़कर स्रोतस्विनी बह जाए/
वह हमें आकार देती है…... किंतु हम हैं द्वीप /हम धारा नहीं हैं / स्थिर समर्पण है हमारा/
हम सदा के द्वीप हैं स्रोतस्विनी के /किंतु हम वैसे नहीं हैं /क्योंकि बहना रेत होता है ।"
हम आएंगे तो रहेंगे ही नहीं /
____________________________
क्षण को महत्व-
प्रयोगवाद अनुभूति का काम है और अनुभव क्षणजन्म होता है, युगजन्य नहीं |इसलिए यह कभी क्षण को महत्व देते हैं , प्रगति वादियों की तरह योगों के आधार पर काव्य अनुभूति का स्वरूप तय नहीं करते। इन कवियों का मानना है कि कविता स्वानुभूति से बनती है और अनुभूति का सारी संबंध क्षण से ही हो सकता है। अज्ञेय की प्रसिद्ध कविताएं एक बूंद सहसा उछली तथा तिर हो गई पत्ती इस दृष्टिकोण को प्रबलता से प्रस्तावित करती है। एक और कविता में यह भाव इस रूप में व्यक्त हुआ है।
"और सब समय पराया,
बस इतना ही क्षण अपना
तुम्हारी पलकों का कपना"
____________________________
यह भी पढ़ें
👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇
NCERT solution for class 10th English lesson 1 Dust of snow
NCERT solutions for class 10th English lesson 2 fire and ice
NCERT solution for class 10th English poem lesson 3 a tiger in the zoo
NCERT solution for class 10th English lesson 4 how to tell wild animals
👇👇👇👇👇👇👇👇
1 January ko hi kyu manaya jata hai New year
👇👇👇👇👇👇👇👇
👇👇👇👇👇👇👇👇👇
10 line 0n makara Sankranti 2022
कक्षा 12 वीं अर्थशास्त्र प्री बोर्ड पेपर सम्पूर्ण हल
साहित्य समाज का दर्पण है पर निबंध
भारतीय संविधान के महत्वपूर्ण संशोधन
एक टिप्पणी भेजें