SSC kya hota hai // एसएससी क्या होता है? एसएससी की तैयारी कैसे करें? सभी जानकारी हिंदी में

Ticker

SSC kya hota hai // एसएससी क्या होता है? एसएससी की तैयारी कैसे करें? सभी जानकारी हिंदी में

SSC kya hota hai // एसएससी क्या होता है? एसएससी की तैयारी कैसे करें? सभी जानकारी हिंदी में

Tablets contact

SSC KYA HAI / SSC KARNE KE FAYDE // SSC KAISE KARE /SSC KE SABHI COURSES

SSC kya hota hai // एसएससी क्या होता है? एसएससी की तैयारी कैसे करें? सभी जानकारी हिंदी में


हेलो दोस्तों स्वागत है आज की नई पोस्ट में आज की पोस्ट में बताने वाले एसएससी क्या होता है एसएससी क्या है एसएससी की तैयारी कैसे करें

दोस्तों सभी को पता है कि आज की तारीख में पढ़ना लिखना बहुत ही जरूरी है उसी लिए आपके लिए ऐसा लेकर आया हूं सब्जेक्ट जो आपके लिए बहुत ही फायदेमंद रहेगा और हमारी पूरी पोस्ट पढ़ना यदि आप ग्रेजुएट हैं यानी कि आपने 3 वर्षीय कोई ग्रेजुएशन कोर्स किसी विषय में किया है या आप टेंथ ट्वेल्थ पास है तो आप भी एसएससी के एग्जाम देकर बड़े-बड़े ऑफिसर अधिकारी पदों पर नौकरी प्राप्त कर सकते हैं यदि आप एसएससी के बारे में जानना चाहते हैं तो हमारी इस पोस्ट पर क्योंकि आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे एसएससी क्या है ऐसे क्या होता है और एसएससी की परीक्षा कौन दे सकता है योग्यता एसएससी में कौन-कौन सी पोस्ट होती है? वेतन और एसएससी की तैयारी कैसे करें धन्यवाद।



SSC ka full form in English


Staff selection cummission-Combined Graduate Level Examination



एसएससी क्या है?

एसएससी क्या है एसएससी भारत सरकार का एक विभाग है। जो कि हर साल छात्रों को रोजगार दिलाता है। उनको सरकारी नौकरी प्रदान करता है। इसके अंतर्गतएसएससी क्या है एसएससी भारत सरकार का एक विभाग है। जो कि हर साल छात्रों को रोजगार दिलाता है। उनको सरकारी नौकरी प्रदान करता है। इसके अंतर्गत

  1. SSC CHSL 

  2. SSC STENO

  3. SSC MTS EXAM 

  4. SSC GD CONSTABLE

  5. SSC CGL EXAM 

  6. SSC CPO EXAM 

  7. SS JE EXAM 

  8. SSC JHT EXAM की भर्ती प्रक्रिया परीक्षा आदि एसएससी द्वारा आयोजित की जाती है।


SSC Full form in Hindi एसएससी का पूरा नाम क्या है?

एसएससी का पूरा नाम कर्मचारी चयन आयोग(staff Selection commission)  होता है जो प्रतिवर्ष देश के लाखों युवाओं को रोजगार प्रदान करता है। और भारत सरकार के संबंधित रिक्त पदों के लिए आवेदन आमंत्रित कर परीक्षा देकर चयनित अभ्यर्थियों को विभिन्न ऑफिसर और आधिकारिक पद पर आयोग रोजगार प्रदान करता है।


एसएससी की परीक्षा कौन दे सकता है?

एसएससी की परीक्षा देने के लिए स्टूडेंट को कम से कम 12 वीं पास होना जरूरी है और कुछ फोर्स के लिए ग्रेजुएशन पास करना जरूरी होता है। यह आपको एसएससी की ओर से जारी किए गए फोर्स और नोटिफिकेशन में पता चल जाता है कि किस पोस्ट के लिए क्या ग्रेजुएशन योग्यता है मांगा जाता है क्योंकि एसएससी में बहुत सारी पोस्ट होती है। ने अलग-अलग पोस्ट के लिए अलग-अलग एजुकेशन योग्यता मानी जाती है। के बारे में अधिक विस्तार से नीचे बताने का प्रयास किया गया है।


एसएससी एग्जाम की लिमिट एसएससी परीक्षा के लिए उम्र कितनी होनी चाहिए?


दोस्तों यह बताना बहुत ही कठिन है कि एसएससी परीक्षा के लिए उम्र क्या होनी चाहिए। क्योंकि एसएससी में बहुत सी पोस्ट होती है और अलग-अलग पोस्ट के लिए अलग-अलग हमरो मांगी जाती है। या आपको एसएससी की ओर से जारी किया नगर नोटिफिकेशन में पता चल सकता है कि किस पोस्ट के लिए क्या उम्र मांगी गई है फिर भी आप की न्यूनतम उम्र 16 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष के बीच में ही मांगी गई है।


एसएससी कौन कौन से एग्जाम लेता है?

  1. एसएससी सीजीएल (SSC CGL EXAM ) 

  2. (SSC CHSL) एसएससी सीएचएसएल

  3. (SSC STENO) एसएससी स्टॊनो

  4. SSC GD एसएससी जीडी 

  5. SSC MTS EXAM एसएससी एमटीएस

  6. SSC CPO EXAM एसएससी सीपीओ

  7. SSC JE EXAM एसएससी जेई

  8. SSC JHT EXAM एसएससी जे एच टी



एसएससी सीएचएसएल (CHSL)

एसएससी सीएचएसएल का फुल फॉर्म पूरा नाम COMBINED HIGHER SECONDARY LEVEL (CHSL) है इसको हिंदी में आप संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर सीएचएसएल का सकते हैं एसएससी सीएचएसएल परीक्षा 12th पास विद्यार्थी दे सकता है। और सरकार की विभिन्न मंत्रालयों में डाटा एंट्री ऑपरेटर लोअर डिवीजन क्लर्क एलडीसी जूनियर सचिवालय सहायक सहायक सहायक न्यायालय पदों पर कार्य कर सकता है।


एसएससी स्टॊनो (STENO) 

आशुलिपि Stenography 

एसएससी स्टेनो एग्जाम विभिन्न सरकारी विभागों में ग्रुप सी और ग्रुप डी के लिए आवेदन आमंत्रित करता है। यह एसएससी स्टेनोग्राफर करके आप सरकारी विभागों के स्टेनोग्राफर का कार्य कर सकते हैं। इसके लिए आपको किसी भी विषय में 12 वीं पास होना जरूरी है।


SSC CGL एसएससी सीजीएल क्या है?

एसएससी सीजीएल (SSC CGL Kya hai)


स्टाफ सिलेक्शन कमीशन एसएससी सीजीएल को जिसको हिंदी में आप कर्मचारी चयन आयोग एसएससी संयुक्त स्नातक स्तर सीजीएल का सकते हैं। यह परिचय स्नातक ग्रेजुएशन छात्रों के लिए होता है। एसएससी सीजीएल की परीक्षा होती है कि आप आयकर उत्पाद शुल्क, नारकोटिक्स एनआईए सीबीआई इत्यादि जैसे विभिन्न केंद्रीय सरकार के विभागों में इंस्पेक्टर परीक्षक अथवा सहायक आदि बन सकते हैं।


CGL combined graduate level examination  एसएससी सीजीएल क्या है इस एग्जाम को देने के लिए आपको स्नातक होना जरूरी है। यदि आप स्नातक नहीं है तो आप एग्जाम को नहीं दे सकते हैं। एस एग्जाम को पास करने के बाद छात्र किसी प्रकार के विभिन्न पदों पर कार्य कर सकता है


  1. इंस्पेक्टर आयकर Inspector income tax

  2. इंस्पेक्टर परीक्षक inspector examiner 

  3.  सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी Assistant Audit officer 

  4. विदेश मंत्रालय में सहायक Assistant in ministry of external affairs 

  5. केंद्रीय सतर्कता आयोग में सहायक Assistant in central vigilance commission

  6. सहायक प्रवर्तन अधिकारी Assistant Enforcement officer

  7. इंस्पेक्टर केंद्रीय उत्पाद शुल्क Inspector Central excises 

  8. सहायक रेल मंत्रालय Assistant Ministry of Railway 


JE Junior Engineer


इस एग्जाम को देने के लिए आपको इंजीनियरिंग में डिप्लोमा की योग्यता होनी जरूरी होती है पुलिस टॉप जूनियर इंजीनियरिंग का एग्जाम देकर आप केंद्र सरकार की जूनियर इंजीनियर पर एक काम कर सकते हैं।



CAPF Central Armed police Forces 

केंद्र सरकार में सशस्त्र पुलिस बल में इंस्पेक्टर सब इंस्पेक्टर आदि के लिए एग्जाम क्लियर करना होता है।


JHT Junior Hindi translations 

इस पोस्ट के लिए आपकी हिंदी और इंग्लिश दोनों मजबूत होनी चाहिए बहुत जरूरी है। इसका एग्जाम देकर आप हिंदी अनुवादक के पद पर काम कर सकते हैं।


SSC GD kya hai  SSC GD 

एसएससी जीडी परीक्षा के तहत प्रत्येक वर्ष भारत के सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स इत्यादि विभागों में कांस्टेबल की भाव खाली पदों को भरने के लिए यह परीक्षा आयोजित की जाती है। एसएससी जीडी का फुल फॉर्म पूरा नाम Staff Selection commission (SSC) General Duty (GD) constable होता है जिसे हिंदी में अब कर्मचारी चयन आयोग सामान्य कर्तव्य सिपाही कर सकते हैं पुलिस टॉप इस परीक्षा के लिए शारीरिक मानसिक और शैक्षिक तौर पर अलग-अलग मापदंडों को पूरा करना होता है। इस परीक्षा को देने के लिए आपको कम से कम 10th पास होना जरूरी है।


एसएससी एमटीएस एग्जाम क्या होता है SSC MTS 

एसएससी एमटीएस का फुल फॉर्म है Staff Selection commission (SSC) Multi Tasking staff (MTS) 

एसएससी मल्टीटास्किंग स्टाफ होता है क्रिस्टोपिया भाई साहब 10th पास होने के बाद दे सकते हैं पुलिस डॉग इस परीक्षा को पास करने के बाद अब सरकार के विभिन्न विभागों में चपरासी,दफ्तरी, जमादार, चौकीदार, माली, गार्डनर सफाईवाला आदि पदों पर कार्य मिल सकता है।


एसएससी सीपीओ क्या है?SSC CPO

एसएससी सीपीओ का फुल फॉर्म Staff Selection commission (SSC) Central police organization (CPO) होता है जिसे आप हिंदी में आप कर्मचारी चयन आयोग एसएससी केंद्रीय पुलिस संगठन सीपीओ का सकते हैं। एसएससी पीसीपी योग की परीक्षा पास कायर आप दिल्ली पुलिस और सीआरपीएफ में उप निरीक्षक और सहायक उप निरीक्षक केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल सीआरपीएफ आदि बन सकते हैं। इस परीक्षा के लिए आपको स्नातक पास करना होगा जरूरी इस पोस्ट के लिए आपको पास ड्राइविंग लाइसेंस होना भी जरूरी है।



एसएससी ऑफीसर की सैलेरी कितनी होती है?

एसएससी परीक्षा पास करने के बाद आप सभी लोगों को अलग-अलग क्षेत्रों में नौकरियां मिल सकती है पुलिस टॉप सरकारी कर्मचारियों को दी जाने वाली सैलरी कुछ बातों पर निर्भर करती है

  1. आपको एसएससी एग्जाम क्लियर करने के बाद किस पद के लिए चुना गया है।

  2. एसएससी एग्जाम के लिए करने के बाद आप की पोस्टिंग कहां हुई है।

इसके बाज एसएससी एग्जाम के लिए करने के बाद पोस्टिंग के शहरों को तीन भागों में बांटा गया है x,y, और z


X city यह सिटी के अंदर का जितने भी कर्मचारियों की पोस्टिंग की जाती है उन्हें अन्य सिटी के कर्मचारी की तुलना में अधिक सैलरी मिलती है। आता हम सभी लोग कर सकते हैं कि कर्मचारियों को दी जाने वाली सैलरी एक ही पद के लिए अलग-अलग हो सकती है। एक्स सिटी के अंतर्गत भारत के महत्वपूर्ण शहरों को रखा गया है जिसमें से मुंबई कोलकाता दिल्ली अहमदाबाद बेंगलुरु चेन्नई और हैदराबाद शामिल है।


Y city इस सिटी के अंतर्गत जितने भी कर्मचारी की पोस्टिंग की जाती है उन्हें एक्स एक्स सी टीम के कार्य कृत कर्मचारी की तुलना में थोड़ा सा कम वेतन दिया जाता है। वाइस सिटी में आने वाले शहर भोपाल सूरत इलाहाबाद अमृतसर नागपुर कानपुर लखनऊ वाराणसी आगरा पटना फरीदाबाद वरंगल भावनगर गोरखपुर इंदौर रायपुर इत्यादि आते हैं।

Z city इस सिटी के अंदर के जितने भी कर्मचारियों की तुलना पोस्ट में की जाती है उन्होंने कर्मचारियों की तुलना में कम वेतन दिया जाता है। क्योंकि इसकी पोस्टिंग भारत के पिछड़े शहर में होती है।


SSC EXAM एसएससी एग्जाम का पैटर्न

किसी भी एग्जाम की तैयारी करने से पहले उस एग्जाम के बैठने को समझना बहुत जरूरी है। एसएससी कंपटीशन एग्जाम करवाता है। यह एक्जाम ऑब्जेक्टिव टाइप का होता है। एस एग्जाम की दूसरे की जान की तरह ही बैठना होता है।किसी भी एग्जाम की तैयारी करने से पहले उस एग्जाम के बैठने को समझना बहुत जरूरी है।एसएससी कंपटीशन एग्जाम करवाता है। यह एक्जाम ऑब्जेक्टिव टाइप का होता है। एस एग्जाम की दूसरे की जान की तरह ही बैठना होता है।


हेलो दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से आप लोगों को सभी जानकारी दी गई अगर आप लोगों को अच्छी लगे तो पोस्ट को शेयर करें और साथ ही आप लोग कमेंट करें पोस्ट पढ़ने के लिए आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद


इसे भी पढ़ें

👉UP board model paper 2023 class-12th sychology











👉तत्व किसे कहते हैं।


👉बल किसे कहते हैं बल कितने प्रकार के होते हैं।


👉छायावाद किसे कहते हैं छायावादी काव्य की मुख्य विशेषताएं।


👉पंडित जवाहरलाल नेहरू का जीवन परिचय


👉मीराबाई पर निबंध।


👉नंबी नारायणन का जीवन परिचय।









1 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

inside

inside 2