Kalidas ka jivan parichay/ कालिदास का जीवन परिचय

Ticker

Kalidas ka jivan parichay/ कालिदास का जीवन परिचय

Kalidas ka jivan parichay/ कालिदास का जीवन परिचय
Kalidas ka jivan Parichay

Kalidas ka jivan parichay in hindi / कालिदास का जीवन परिचय हिंदी में

कालिदास का जीवन परिचय

Kalidas ka jivan parichay,kalidas ka jivan parichay,mahakavi kalidas ka jivan parichay,kalidas jivan parichay,mahakavi kalidas ka jivan parichay hindi mein,kalidas ka jivan parichay bharti madam classes,mahakavi kalidas ka jeevan parichay,mahakavi kalidas ji ka jeevan parichay,mahakavi kalidas ka jivan parichay evam unki rachnaye,kalidas ki jivani,kalidas,kalidas jeevan parichay,kalidas ka jivan parichay hindi me,kalidas ki kahani,maha kavi kalidas ka jivan parichay,कालिदास का जीवन परिचय

कालिदास का जीवन परिचय

महाकवि कालिदास संस्कृत के कवियों में श्रेष्ठ कवि है। इनके नाम से पूर्व ' कविकुलगुरु' विशेषण का प्रयोग किया जाता है। ये भारत के ही नहीं, बल्कि विश्व के श्रेष्ठ कवि के रूप में भी जाने जाते हैं। इनके जन्म स्थान और स्थिति के विषय में विद्वानों में एकमत नहीं है। इन्होंने अपनी कृतियों में भी अपने जन्म के विषय में कुछ नहीं लिखा है। एक जनश्रुति के अनुसार, महाकवि कालिदास को विक्रमादित्य का सभारत्न माना जाता है, परन्तु विक्रमादित्य का स्थितिकाल भी पूर्ण रूप से स्पष्ट नहीं है।

कुछ विद्वान् इन्हें द्वितीय समकालीन मानते हैं। इस महान कवि को सभी अपने-अपने देश में उत्पन्न हुआ सिद्ध करते हैं। कुछ विद्वान इन्हें कश्मीर में उत्पन्न हुआ और कुछ बंगाल प्रदेश में उत्पन्न हुआ मानते हैं तो कुछ आलोचक इन्हें उज्जैन में जन्म प्राप्त किया भी मानते हैं। कवि का उज्जयिनी प्रेम भी इस मत की कुछ पुष्टि करता है। कालिदास द्वारा रचित कृतियों में वर्ण व्यवस्था के वर्णन को देखकर इन्हें ब्राह्मण परिवार में उत्पन्न हुआ माना जाता है। ये शिवभक्त थे, परन्तु राम के प्रति भी इनकी अपार श्रद्धा थी। 'रघुवंशम्' महाकाव्य की रचना से यह बात पूर्णतः स्पष्ट हो जाती है।


कृतियाँ


इस महान् कवि की प्रमुख कृतियाँ इस प्रकार हैं


 नाटक


कालिदास के प्रमुख नाटक निम्न प्रकार हैं-


1. मालविकाग्निमित्रम् इसमें अग्निमित्र और मालविका की प्रणय (प्रेम) की कथा का वर्णन है। 


2. विक्रमोर्वशीयम् इस नाटक में पुरूरवा तथा उर्वशी की प्रेम कथा का नाट्य रूपान्तरण किया गया है। इस नाटक में पाँच अंक हैं।


3. अभिज्ञानशाकुन्तलम् यह कालिदास का सर्वश्रेष्ठ व अद्वितीय नाटक है। इसमें सात अंकों में मेनका के द्वारा जन्म देकर परित्यक्ता, पक्षियों द्वारा पोषित तथा महर्षि कण्व द्वारा पालित पुत्री शकुन्तला तथा दुष्यन्त की प्रणय कथा तथा दुष्यन्त के साथ प्रेम विवाह और उसके पश्चात् वियोग और पुनर्मिलन की कथा का वर्णन किया गया है।


महाकाव्य


कालिदास के प्रमुख महाकाव्य निम्न हैं।


1. रघुवंशम् इस महाकाव्य में राजा दिलीप से लेकर अग्निवर्ण तक के सूर्यवंशी (इक्ष्वाकुवंशी) राजाओं की उदारता का उन्नीस सर्गों में वर्णन है।


2. कुमारसम्भवम् इस महाकाव्य में शिवजी तथा पार्वती के पुत्र कुमार कार्तिकेय के जन्म से लेकर देवताओं के सेनापतित्व के रूप में तारकासुर वध तक की कथा 18 सर्गों में वर्णित है।


गीतिकाव्य


कालिदास के प्रमुख गीतिकाव्य निम्न हैं।


 1. ऋतुसंहार इस गीतिकाव्य में छः ऋतुओं का अत्यन्त सुन्दर वर्णन किया गया है।


2. मेघदूतम् इस खण्ड काव्य में प्रकृति के अन्तः एवं बाह्य दोनों रूपों के वर्णन के साथ- साथ विरही यक्ष द्वारा मेघ को दूत बनाकर उसके द्वारा अपनी विरहिनी यक्षिणी के पास सन्देश भेजने तथा कुबेर नगरी अलका पुरी के सौन्दर्य का मर्म भेदी वर्णन किया गया है।


भारतीय जीवन पद्धति का चित्रण


कालिदास ने अपनी रचनाओं में काव्योचित गुणों का समावेश करते हुए भारतीय जीवन पद्धति का सर्वांगीण चित्रण किया है। इनके काव्य में जड़ प्रकृति भी मानव की सहचरी के रूप में चित्रित की गई है।


प्रकृति मानव-सहचरी के रूप में


'मेघदूतम्' में कवि ने बाह्य तथा अन्तःप्रकृति का मर्मस्पर्शी वर्णन किया है। कवि के विचार में मेघ, धूप, ज्योति, जलवायु का समूह ही नहीं, बल्कि वे मानव के समान ही संवेदनशील प्राणी हैं। 'अभिज्ञानशाकुन्तलम्' नाटक में वन के वृक्ष शकुन्तला को आभूषण प्रदान करते हैं और हरिण शावक शकुन्तला का मार्ग रोककर अपना निश्छल प्रेम प्रदर्शित करता है।


मानव मूल्यों की प्रतिष्ठा


कालिदास ने अपने काव्य के आधार पर समाज में मानव मूल्यों को प्रतिष्ठापित करने का सफल प्रयास किया है। शकुन्तला को देखकर दुष्यन्त के मन में काम की इच्छा उत्पन्न होने पर भी वे क्षत्रिय धर्म का पालन करते हुए विवाह करने के योग्य होने पर ही उससे विवाह करते हैं।


आदर्श जन-जीवन का निरूपण


'रघुवंशम्' में रघुवंशी राजाओं में भारतीय जन-जीवन का आदर्श रूप निरूपित किया गया है। रघुवंशी राजा प्रजा की भलाई के लिए ही प्रजा से कर लेते थे। वे सदा सत्य वचन बोलते थे।


काव्यगत विशेषताएँ


कालिदास की प्रमुख काव्यगत विशेषताएँ निम्न हैं


रस कालिदास के काव्यों में मुख्य रस श्रृंगार है। करुण आदि रस उसके सहायक होकर प्रयुक्त किए गए हैं।


गुण कालिदास ने रस के अनुरूप ही प्रसाद और माधुर्य गुण को अपनाया है। रीति कालिदास वैदर्भी रीति के सर्वश्रेष्ठ कवि हैं।


अलंकार कालिदास ने उपमा अलंकार का प्रयोग किया है।


भारत की यशोगाथा


कालिदास ने हिमालय से सागर तक भारत के यश की गाथा को अपने काव्य में निरूपित किया है। 'रघुवंशम्', 'मेघदूतम्' और 'कुमारसम्भवम्' में भारत के विविध प्रदेशों का सुन्दर और स्वाभाविक वर्णन मिलता है। संस्कृत के कवियों में कोई भी कवि कालिदास की तुलना नहीं कर पाया है।


कालिदास का जीवन परिचय अंग्रेजी में


Life introduction of Kavikulguru Kalidas Mahakavi Kalidas is the best poet among Sanskrit poets. The adjective 'Kavikulguru' is used before his name. He is not only known as the best poet of India but also of the world. There is no unanimity among scholars regarding his place of birth and status. He has not written anything about his birth even in his works. According to a legend, the great poet Kalidas is considered to be Vikramaditya's sabharatna, but Vikramaditya's status is also not completely clear. Some scholars consider them second contemporary. Everyone proves this great poet to have been born in their respective countries. Some scholars believe that he was born in Kashmir and some believe that he was born in Bengal region, while some critics believe that he was born in Ujjain. The Ujjayini love of the poet also gives some confirmation to this opinion. Seeing the description of caste system in the works composed by Kalidas, it is believed that he was born in a Brahmin family. He was a devotee of Shiva, but he also had immense devotion towards Rama. This thing becomes completely clear from the composition of the epic 'Raghuvansham'. creations The main works of this great poet are as follows play The main plays of Kalidas are as follows- 1. Malvikagnimitram It describes the story of the love of Agnimitra and Malvika. 2. Vikramorvashiyam The love story of Pururva and Urvashi has been dramatized in this play. There are five acts in this play. 3. Abhijnanasakuntalam This is the best and unique drama of Kalidas. In this, the love story of daughter Shakuntala and Dushyant, abandoned by Menaka after giving birth, nurtured by birds and brought up by Maharishi Kanva, and love marriage with Dushyant and the story of separation and reunion has been described.


Epic


 Following are the main epics of Kalidas.


 1. Raghuvansham In this epic, the generosity of Suryavanshi (Ikshvakuvanshi) kings from King Dilip to Agnivarna is described in nineteen cantos.


 2. Kumarasambhavam In this epic, the story from the birth of Kumar Kartikeya, the son of Lord Shiva and Parvati, to the slaughter of Tarakasura as the commander-in-chief of the gods, is described in 18 cantos.


 lyric poetry


 Following are the main lyric poems of Kalidas.


 1. Ritusamhar Six seasons have been described very beautifully in this lyric poem.


 2. Meghdootam In this section of poetry, along with the description of both the inner and outer forms of nature, Virahi Yaksha has made the cloud a messenger to send a message to his Virahini Yakshini and the beauty of Kubera city Alka Puri has been described.  .


 Illustration of Indian way of life


 Kalidas has made an all-round depiction of the Indian way of life by including poetic qualities in his works.  In his poetry, inert nature has also been depicted as a companion of man.


 Nature as a human companion


In 'Meghdootam', the poet has given a touching description of external and internal nature.  In the poet's view, clouds, sunlight, light, climate are not only a group, but they are sensitive beings like humans.  In the play 'Abhigyanashakuntalam', the trees of the forest provide ornaments to Shakuntala and the stag stallion shows his unconditional love by blocking the path of Shakuntala.


 dignity of human values


 Kalidas has made a successful effort to establish human values ​​in the society on the basis of his poetry.  Seeing Shakuntala, Dushyant, even after having a desire for work in his mind, marries her only when he is eligible to marry, following the Kshatriya religion.


 formulation of ideal public life


 In 'Raghuvansham', the ideal form of Indian public life has been depicted in Raghuvanshi kings.  Raghuvanshi kings used to collect taxes from the subjects only for the welfare of the subjects.  He always used to speak the truth.


poetic features


 Following are the main poetic features of Kalidas


Ras Shringar is the main Ras in the poems of Kalidas.  Compassion etc. juices have been used as its helpers.


Guna Kalidas has adopted Prasad and Madhurya Guna as per Rasa.  Riti Kalidas is the best poet of Vaidarbhi Riti.


 Alankar Kalidas has used Upma Alankar.


India's success story


Kalidas has depicted the saga of India's fame from the Himalayas to the ocean in his poetry.  In 'Raghuvansham', 'Meghdootam' and 'Kumarasambhavam' beautiful and natural description of various regions of India is found.  No poet has been able to compare Kalidas among the poets of Sanskrit.


इसे भी पढ़ें 👇👇👇
































👉राष्ट्रीय पक्षी मोर पर संस्कृत में निबंध




Post a Comment

और नया पुराने

inside

inside 2