अचल कुमार ज्योति का जीवन परिचय | Achal Kumar Jyoti biography in hindi

Ticker

अचल कुमार ज्योति का जीवन परिचय | Achal Kumar Jyoti biography in hindi

 अचल कुमार ज्योति का जीवन परिचय | Achal Kumar Jyoti biography in hindi 

अचल कुमार ज्योति का जीवन परिचय | Achal Kumar Jyoti biography in hindi 

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट www.upoard.live पर। दोस्तों आज की पोस्ट में हम आपको अचल कुमार ज्योति जीवन परिचय - Achal Kumar Jyoti biography in hindi के बारे में बताएंगे आप इस पोस्ट को आखिरी तक पढ़ना है यदि पोस्ट पसंद आए तो अपने मित्रों में भी शेयर करिएगा

Achal Kumar Jyoti biography and latest new in hindi अचल कुमार ज्योति भारती प्रशासनिक सेवाओं में एक जाना माना नाम है। तत्कालिक समय में इनका नाम अगले मुख्य निर्वाचन आयुक्त के नाम से सामने आ रहा है। इन्होंने नसीम जैदी की जगह 6 जुलाई से इस कार्य भार को संभालने का कार्य ग्रहण किया है। इससे पहले यह निर्वाचन आयोग में चुनाव आयुक्त के रूप में काम कर चुके हैं। अब यह चुनाव आयुक्त के पद से मुख्य चुनाव आयुक्त के पद पर आसीन होने वाले हैं उनके विषय में जानने योग्य बातों का वर्णन यहां पर किया जा रहा है।


अचल कुमार ज्योति का जीवन परिचय 


अचल कुमार ज्योति का जन्म और शिक्षा (Achal Kumar Jyoti born and education)


अचल कुमार ज्योति का जन्म 23 जनवरी सन 1953 में हुआ था। इन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से रसायन शास्त्र से मास्टर्स की डिग्री हासिल की। इसके बाद सन 1975 की गुजरात कैडर से आईएएस अधिकारी हुए। प्रशासनिक सेवा में इनका करियर बहुत अच्छा रहा है।


अचल कुमार ज्योति का करियर (Achal Kumar Jyoti career)


साल 1975 में आईएएस बनने के बाद उन्होंने भारत के प्रशासनिक सेवा संबंधित विभिन्न पदों के लिए काम किया। साल 1999 से 2004 के मध्य उन्होंने लगातार 5 साल तक कांडला पोर्ट ट्रस्ट के चैयरमैन पद का कार्यभार संभाला। इसके बाद इन्होंने रूप सरदार सरोवर नर्मदा निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक के रूप में कार्य किया। इसके बाद इन्होंने गुजरात की मुख्य सचिव के रूप में काम करने का मौका मिला और ये साल 2013 में इस पद से रिटाईर हुए। इंसाफ पदों के अलावा भी इन्होंने कई पदों पर काम किया है। जैसे गुजरात राज्य के ही उद्योग और जल वितरण विभाग में सचिव के पद पर कार्य , चुनाव आयुक्त के पद पर कार्य आदि। इस तरह यह देखा जा सकता है कि इनके पास प्रशासनिक कार्यों का भरपूर अनुभव है। अब इन सब के बाद इनको मुख्य निर्वाचन आयोग के पद का कार्यभार प्राप्त हुआ है। उन्होंने 6 जुलाई को इस पद का कार्यभार ग्रहण किया है।


इनके मुख्य चुनाव आयुक्त के पद का कार्यभार संभालने के बाद इनका चुनाव आयुक्त वाला पद खाली हो चुका है। इस तरह इस पद के लिए सरकार को पुनः किसी ने अफसर को चुनाव आयुक्त के पद के लिए चुनना होगा। ताकि इनके रिक्त पदों को भरा जा सके। 


अचल कुमार ज्योति की कुछ व्यक्तिगत जानकारी

(Achal Kumar Jyoti personal life)



नाम

अचल कुमार ज्योति

उपनाम

अचल

आयु

64 वर्ष 

वैवाहिक स्तर

विवाहित

वजन

65 साल

मासिक आय

रु 90,000

भाषा

हिंदी अंग्रेजी


 Achal Kumar Jyoti biography in hindi 

इसे भी पढ़ें

👉UP board model paper 2023 class-12th sychology











👉तत्व किसे कहते हैं।


👉बल किसे कहते हैं बल कितने प्रकार के होते हैं।


👉छायावाद किसे कहते हैं छायावादी काव्य की मुख्य विशेषताएं।


👉पंडित जवाहरलाल नेहरू का जीवन परिचय


👉मीराबाई पर निबंध।


👉नंबी नारायणन का जीवन परिचय।











Post a Comment

और नया पुराने

inside

inside 2