MP board class 11th Hindi half yearly paper solution PDF || कक्षा 11वीं हिंदी अर्द्धवार्षिक पेपर सॉल्यूशन
ननमस्कार दोस्तों जैसा की आपको जानकारी होगी कि आपकी अर्धवार्षिक परीक्षा शुरू होने वाली है तो आपकी अच्छी तैयारी के लिए आप इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें और अगर आपको यह पोस्ट पसंद आए तो अपने दोस्तों में भी जरूर शेयर करें ।
MP board 11th Hindi half yearly paper 2023-24
एमपी बोर्ड में कक्षा ग्यारहवीं हिंदी विषय का अर्धवार्षिक पेपर होने वाला है। सभी छात्र एमपी बोर्ड 11वीं हिंदी अर्धवार्षिक परीक्षा 2023 की तैयारी में जुटे हुए हैं । आप सभी छात्रों के लिए यह पोस्ट बहुत महत्वपूर्ण होने वाली है इस पोस्ट में हम आपको कक्षा ग्यारहवीं हिंदी विषय के अर्धवार्षिक पेपर के अति महत्वपूर्ण प्रश्न बताने जा रहे हैं। यह प्रश्न अत्यधिक महत्वपूर्ण है इन्हें एमपी बोर्ड अर्धवार्षिक परीक्षा 2023 के लिए अनुभवी शिक्षकों के द्वारा बनाया गया है। इसलिए नीचे जो भी प्रश्न दिए हैं उन्हें अच्छे तरीके से याद कर ले। और पोस्ट के अंत तक जरूर बने रहना है।
एमपी बोर्ड ने जारी की अर्धवार्षिक परीक्षा के मॉडल पेपर यहां से डाउनलोड करें पीडीएफ
एमपी बोर्ड ने कक्षा ग्यारहवीं के लिए अर्धवार्षिक परीक्षा के मॉडल पेपर बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं। अगर आप भी 11वीं क्लास के एग्जाम देने वाले हैं तो आज ही इस वेबसाइट में दिए गए मॉडल पेपर डाउनलोड करें और अपनी अर्धवार्षिक परीक्षा की तैयारी को मजबूत बनाएं एमपी बोर्ड के रिजल्ट में अच्छे अंक लेकर आए छात्रों आपके यहां पर दिए गए सभी विषयों के मॉडल पेपर बोर्ड से जारी किए गए न्यू पैटर्न के आधार पर हैं और इन्हीं मॉडल पेपर के आधार पर ही आपके एग्जाम में पेपर होने वाले अतः आप बोर्ड द्वारा जारी इन मॉडल पेपर के अनुसार अपनी तैयारी कर सकते हैं। सभी विषयों के मॉडल पेपर आपको इस वेबसाइट में दिए गए हैं आप यहां से अपने सब्जेक्ट वाइज मॉडल पेपर डाउनलोड कर सकते हैं एमपी बोर्ड की ओर से जारी किए जाने वाले मॉडल पेपर छात्रों की अच्छी तैयारी एग्जाम पैटर्न को समझने के लिए मॉडल पेपर जारी किए जाते हैं और यह मॉडल पेपर हर वर्ष सिलेबस की अनुरूप ही जारी किए जाते हैं।
![]() |
Class 11 Hindi half yearly paper solution |
अर्द्धवार्षिक परीक्षा – 2023-24
कक्षा 11 वीं
विषय हिन्दी
समय - 3 घण्टे पूर्णांक – 80
________________________________________निर्देश:-
(i) प्रश्न क्रमांक 1 से 5 तक वस्तुनिष्ठ प्रश्न है। प्रत्येक प्रश्न के लिए 4 अंक (1x4x5=20) निर्धारित है।
(ii) प्रश्न क्रमांक 6 से 14 तक अति लघु उत्तरीय प्रश्न है। प्रत्येक प्रश्न के लिए दो-दो अंक निर्धारित है। शब्द सीमा लगभग 30 शब्द है।
(iii) प्रश्न क्रमांक 15 से 19 तक लघुउत्तरीय प्रश्न है। प्रत्येक प्रश्न के लिए तीन-तीन अंक निर्धारित है। शब्द सीमा लगभग 75 शब्द है।
(iv) प्रश्न क्रमांक 20 एवं 24 तक दीर्घ उत्तरीय प्रश्न है। प्रत्येक प्रश्न के लिए चार चार अंक निर्धारित है। शब्द सीमा लगभग 120 शब्द है।
(v) प्रश्न क्रमांक 25 के लिए (5+2) -7 अंक का निर्धारित है। शब्द सीमा लगभग 200 शब्द है।
________________________________________प्रश्न 1- सही विकल्प चुनकर उत्तर लिखिए:- 1X4= 4
(1) कबीर ने कुम्हार को किसका प्रतीक माना है?
(अ) राजा का
(ब) ईश्वर का
(स) पिता का
(द) मित्र का।
(2) नमक के बोरों से भरी गाड़ियाँ किसकी थी?
(अ) पं. अलोपीदीन
(ब) बंशीधर
(स) बदलू सिंह
(द) मुख्तार सिंह
(3) चित्रपट संगीत का पर्याय कहा गया है- -
(अ) नूरजहाँ को
(ब) आशा भोंसले को
(स) लता मंगेशकर को
(द) कविता कृष्णमूर्ति को ।
(छ) गागर में सागर भरना मुहावरे का अर्थ है-
(अ) गागर भरना
(ब) सागर भरना
(स) कम शब्दों में अधिक बात कहना
(द) पुरानी बातें याद करना ।
प्रश्न 2- रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए:- 1X4= 4
(1) मीरा ने …..के जल से सींचकर प्रेम-बेल को बोया है (आँसुओं / कुएँ)
(2) नानबाइयों के मसीहा….. कौन थे। ( मियाँ रहमत / मियाँ नसीरूद्दीन)
(3) कुँई की खुदाई और चिनाई का काम ……. कहलाता है।(चेजा / खडिया)
(4) धनराम पूरे दिन घोटा लगाने पर ……. का पहाड़ा याद नहीं कर पाया। (तेरह / चौदह)
प्रश्न 3- सत्य / असत्य लिखिए:- 1×4=4
(1) धनराम कुशाग्र बुद्धि का बालक था।
(2) दोहा और रोला मिलकर कुण्डलियाँ छन्द बनता है। (3) मुहावरें पूर्ण वाक्य न होकर वाक्यांश होते है।
(4) डायरी हमारी सबसे अच्छी मित्र है।
प्रश्न 4- सही जोड़ी बनाइये:- 1×4=4
(क) (ख)
(i) कम खर्च करने वाला। (1) ओज, प्रसाद, माधुर्य
(ii) पट का अर्थ (2) चार
(iii) रस के अंग (3) मितव्ययी
(iv) शब्द गुण (4) परदा
प्रश्न 6-एक वाक्य / शब्द में उत्तर दीजिए:-1×4=4
(1) मानव शरीर का निर्माण किन पंचतत्वों से हुआ है?
(2) मीरा कृष्ण की प्रीति रूपी दूध को किससे मथना चाहती है?
(3) संगीत कब नीरस होगा?
(4) पटकथा की मूल इकाई क्या होती है?
प्रश्न 6- कबीर ने अपने को दीवाना क्यों कहा है?2
अथवा
लोग मीरा को बावरी क्यों कहते है?
प्रश्न 7- मीरा ने सहज मिले अविनासी" क्यों कहा है? 2 अथवा
कबीरदास जी ने किस प्रकार आत्मा को अविनाशी सिद्ध किया है?
प्रश्न 8- कबीर परमात्मा के विषय में क्या कहते है? 2 अथवा
मीरा कृष्ण की उपासना किस रूप में करती है? वह रूप कैसा है?
प्रश्न 9- लेखिका मियाँ नसीरुद्दीन के पास क्यों गई थी?2
अथवा
लेखक प्रेमचंद ने मासिक वेतन को पूर्णमासी का चाँद क्यों कहा है?
प्रश्न 10- धनराम मोहन को अपना प्रतिद्वंद्वी क्यों नहीं समझता था? 2
अथवा
वंशीधर के पिता वंशीधर को कैसी नौकरी दिलाना चाहते थे?
प्रश्न 11- मियाँ नसीरूद्दीन सच्ची तालीम किसे मानते है? 2
अथवा
मोहन की स्कूली शिक्षा कैसी हुई?
प्रश्न 12 - राजस्थान में कुंई किसे कहते है?2
अथवा
शास्त्रीय तथा चित्रपट संगीत में क्या अंतर है? -
प्रश्न 13 - शब्द गुण किसे कहते है? वे कितने प्रकार के होते हे नाम लिखिए । 2
अथवा
शब्द शक्ति किसे कहते है? शब्द शक्ति कितने प्रकार की होती है नाम लिखिए ।
प्रश्न 14- निम्नलिखित वाक्यों को शुद्ध करके लिखिए-2
(क) मैं आपको मिलकर प्रसन्न हुआ।
(ख) स्त्री शिक्षा पर निवेदिता का विचार स्पष्ट कीजिए । अथवा
निम्नलिखित वाक्यांश के लिए एक शब्द लिखिए-
(क) जिसे बहुत कम ज्ञान हो।
(ख) रास्ता दिखाने वाला।
प्रश्न 15- पालर पानी, पातालपानी तथा रेजाणीपानी के बारे में आप क्या जानते है? 3
अथवा
लताजी की गायकी की कौन कौन सी विशेषताऐं आपको प्रभावित करती है? लिखे
प्रश्न 16 - डायरी लेखन से आप क्या समझते है? डायरी लेखन की प्रमुख विशेषताओं पर प्रकाश डालिए। 3 अथवा
'पटकथा' शब्द से आप क्या समझते है ? पटकथा के स्त्रोत क्या है ?तथा नाटक और पटकथा के दृश्यों में क्या अंतर है?
प्रश्न 17 - राजभाषा और राष्ट्रभाषा में अन्तर स्पष्ट कीजिए । 3
अथवा
"परहित सरिस धर्म नहीं भाई" पंक्ति का भाव विस्तार कीजिए।
प्रश्न 18- सन्देह अंलकार को उदाहरण सहित समझाइए । 3
अथवा
भ्रांतिमान अलंकार को उदाहरण देते हुए समझाइए ।
प्रश्न 19 - निम्नलिखित अपठित गद्यांश को पढ़कर नीचे लिखे प्रश्नों के उत्तर दीजिए-3
"स्वार्थ और परमार्थ मानव की दो प्रवृत्तियाँ है। हम अधिकतर सभी कार्य अपने लिए करते है है। इसे दूसरो के लिए सर्वस्व बलिदान करना ही सच्ची मानवता है। यही धर्म है, यही पुण्य है। प्रकृति हमें निरन्तर परोपकार का सन्देश देती है। नदी दूसरों के लिए बहती है। और पेड़ -पौधे मनुष्यों को छाया तथा फल देने के लिए ही धूप आँधी, वर्षा और तूफान में अपना सब कुछ बलिदान कर देते है।"
(क) उपर्युक्त गद्यांश का शीर्षक लिखिए।
(ख) सच्ची मानवता क्या है?
(ग) वृक्ष हमें परोपकार का सन्देश कैसे देते है?
प्रश्न 20- कबीरदास जी अथवा मीराबाई की काव्यगत विशेषताएँ निम्नलिखित बिन्दुओं के आधार पर लिखिए- 4
(i) दो रचनाएँ (ii) भावपक्ष कलापक्ष (ii) साहित्य में स्थान ।
प्रश्न 21- मुंशी प्रेमचंद अथवा शेखरजोशी की साहित्यिक विशेषताएं निम्नलिखित बिंदुओं के आधार पर लिखिए।4
(i) दो रचनाएँ
(i) भाषा शैली
(iii) साहित्य में स्थान ।
प्रश्न 22- निम्नलिखित में से किसी एक पद्याश की सदर्भ सहित व्याख्या कीजिए ।
"हम तौ एक एक कर जांनां ।
दोइ कहै तिनहीं कौ दोजग जिन नाहिंन पहिचांना एकै पवन एक ही पानी एकै जोति समांनां ।
एकै खाक गढे सब भांडै एकै कोहरा सांनां ।।
जैसे बाढ़ी काष्ट ही काटै अगिनि न काटै कोई।
सब घटि अंतरि तूही व्यापक धरै सरूपै सोई।।"
अथवा
"मेरे तो गिरधर गोपाल, दूसरो न कोई जा के सिर मोर मुकुट, मेरो पति सोई छांडि दयी कुल की कानि, कहा करिहै कोई? संतन ढिग बैठि-बैठि लोक लाज खोयी अंसुवन जल सींचि सींचि प्रेम बेलि बोयी अब त बेलि फैलि गयी, आणंद - फल होयी"
प्रश्न 23 - निम्नलिखित में से किसी एक गद्यांश की सन्दर्भ प्रसंग सहित व्याख्या कीजिए ।4
इस विस्तृत संसार में उनके लिए धैर्य अपना मित्र, बुद्धि अपनी पथप्रदर्शक और आत्मावलंबन अपना सहायक था। लेकिन अच्छे शकुन से चले थे, जाते ही जाते नमक विभाग के दारोगा पद प्रतिष्ठित हो गए । वेतन अच्छा और ऊपरी आय का तो ठिकाना ही न था । वृद्ध मुंशीजी को सुख- संवाद मिला, तो फूले न समाए।
अथवा
मोहन उनका आशय न समझता हो ऐसी बात नहीं लेकिन पिता की तरह ऐसे अनुष्ठान कर पाए न कर पाए अभ्यास ही है और न वैसी गति । पिता की बातें सुनकर भी उसने उनका भार हलका करने का कोई सुझाव नहीं दिया । जैसे हवा में बात कह दी गई थी वैसी ही अनुत्तरित रह गई पिता का भार हलका करने के लिए वह खेतों की ओर चला था लेकिन हँसुवे की धार पर फेरते हुए उसे लगा वह पूरी तरह कुंद हो चुकी है।
प्रश्न-24- अपने क्षेत्र में बिजली संकट से उत्पन्न कठिनाइयों का उल्लेख करते - समाचार सम्पादक को पत्र लिखिए।
अथवा
अपने मित्र को कोरोना संक्रमण से ग्रसित होने पर उसे एक सांत्वना - पत्र लिखिए
प्रश्न 25- निम्नलिखित में से किसी एक विषय पर निबंध (लगभग 200 शब्दों में) लिखिए। (5+2=2)
I. इन्टरनेट आज के जीवन की आवश्यकता -
॥. महँगाई की समस्या
III. भारतीय समाज तथा नारी का महत्व ।
iv. जीवन में खेलों का महत्व।
(ब) किसी एक विषय पर संक्षिप्त रूपरेखा लिखिए ।
I. स्वच्छ भारत अभियान ।
II. जल का महत्व
III. परीक्षा की तैयारी।
IV. बेरोजगारी की समस्या और समाधान ।
सभी प्रश्नों के उत्तर-
अर्द्धवार्षिक परीक्षा – 2022-23
कक्षा 11 वीं
विषय हिन्दी
समय - 3 घण्टे पूर्णांक – 80
_________________________________________निर्देश:-
(i) प्रश्न क्रमांक 1 से 5 तक वस्तुनिष्ठ प्रश्न है। प्रत्येक प्रश्न के लिए 4 अंक (1x4x5=20) निर्धारित है।
(ii) प्रश्न क्रमांक 6 से 14 तक अति लघु उत्तरीय प्रश्न है। प्रत्येक प्रश्न के लिए दो-दो अंक निर्धारित है। शब्द सीमा लगभग 30 शब्द है।
(iii) प्रश्न क्रमांक 15 से 19 तक लघुउत्तरीय प्रश्न है। प्रत्येक प्रश्न के लिए तीन-तीन अंक निर्धारित है। शब्द सीमा लगभग 75 शब्द है।
(iv) प्रश्न क्रमांक 20 एवं 24 तक दीर्घ उत्तरीय प्रश्न है। प्रत्येक प्रश्न के लिए चार चार अंक निर्धारित है। शब्द सीमा लगभग 120 शब्द है।
(v) प्रश्न क्रमांक 25 के लिए (5+2) -7 अंक का निर्धारित है। शब्द सीमा लगभग 200 शब्द है।
_________________________________________प्रश्न 1- सही विकल्प चुनकर उत्तर लिखिए:- 1X4= 4
(1) कबीर ने कुम्हार को किसका प्रतीक माना है?
(अ) राजा का
(ब) ईश्वर का
(स) पिता का
(द) मित्र का।
उत्तर- (ब) ईश्वर का
(2) नमक के बोरों से भरी गाड़ियाँ किसकी थी?
(अ) पं. अलोपीदीन
(ब) बंशीधर
(स) बदलू सिंह
(द) मुख्तार सिंह
उत्तर- (अ)पंडित अलोपीदीन
(3) चित्रपट संगीत का पर्याय कहा गया है- -
(अ) नूरजहाँ को
(ब) आशा भोंसले को
(स) लता मंगेशकर को
(द) कविता कृष्णमूर्ति को ।
उत्तर-(स)लता मंगेशकर को
(छ) गागर में सागर भरना मुहावरे का अर्थ है-
(अ) गागर भरना
(ब) सागर भरना
(स) कम शब्दों में अधिक बात कहना
(द) पुरानी बातें याद करना ।
उत्तर- (स)कम शब्दों में अधिक बात कहना
प्रश्न 2- रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए:- 1X4= 4
(1) मीरा ने …..के जल से सींचकर प्रेम-बेल को बोया है (आँसुओं / कुएँ)
उत्तर- आंसुओं
(2) नानबाइयों के मसीहा….. कौन थे। ( मियाँ रहमत / मियाँ नसीरूद्दीन)
उत्तर- मियां नसीरुद्दीन
(3) कुँई की खुदाई और चिनाई का काम ……. कहलाता है।(चेजा / खडिया)
उत्तर- चेजा
(4) धनराम पूरे दिन घोटा लगाने पर ……. का पहाड़ा याद नहीं कर पाया। (तेरह / चौदह)
उत्तर- तेरह
प्रश्न 3- सत्य / असत्य लिखिए:- 1×4=4
(1) धनराम कुशाग्र बुद्धि का बालक था। (असत्य)
(2) दोहा और रोला मिलकर कुण्डलियाँ छन्द बनता है। (सत्य)
(3) मुहावरें पूर्ण वाक्य न होकर वाक्यांश होते है। (सत्य)
(4) डायरी हमारी सबसे अच्छी मित्र है। (सत्य)
प्रश्न 4- सही जोड़ी बनाइये:- 1×4=4
(क) (ख)
(i) कम खर्च करने वाला। (1) ओज, प्रसाद, माधुर्य
(ii) पट का अर्थ (2) चार
(iii) रस के अंग (3) मितव्ययी
(iv) शब्द गुण (4) परदा
उत्तर- i= 1, ii=4 , iii= 2, iv=1
प्रश्न 6-एक वाक्य / शब्द में उत्तर दीजिए:-1×4=4
(1) मानव शरीर का निर्माण किन पंचतत्वों से हुआ है?
उत्तर- अग्नि ,जल, पवन, भूमि, आकाश
(2) मीरा कृष्ण की प्रीति रूपी दूध को किससे मथना चाहती है?
उत्तर- जीवन
(3) संगीत कब नीरस होगा?
उत्तर-जब संगीत में आनंद नहीं आएगा
(4) पटकथा की मूल इकाई क्या होती है?
उत्तर- दृश्य
प्रश्न 6- कबीर ने अपने को दीवाना क्यों कहा है?2
अथवा
लोग मीरा को बावरी क्यों कहते है?
प्रश्न 7- मीरा ने सहज मिले अविनासी" क्यों कहा है? 2 अथवा
कबीरदास जी ने किस प्रकार आत्मा को अविनाशी सिद्ध किया है?
प्रश्न 8- कबीर परमात्मा के विषय में क्या कहते है? 2 अथवा
मीरा कृष्ण की उपासना किस रूप में करती है? वह रूप कैसा है?
प्रश्न 9- लेखिका मियाँ नसीरुद्दीन के पास क्यों गई थी?2
अथवा
लेखक प्रेमचंद ने मासिक वेतन को पूर्णमासी का चाँद क्यों कहा है?
प्रश्न 10- धनराम मोहन को अपना प्रतिद्वंद्वी क्यों नहीं समझता था? 2
अथवा
वंशीधर के पिता वंशीधर को कैसी नौकरी दिलाना चाहते थे?
प्रश्न 11- मियाँ नसीरूद्दीन सच्ची तालीम किसे मानते है? 2
अथवा
मोहन की स्कूली शिक्षा कैसी हुई?
प्रश्न 12 - राजस्थान में कुंई किसे कहते है?2
अथवा
शास्त्रीय तथा चित्रपट संगीत में क्या अंतर है? -
प्रश्न 13 - शब्द गुण किसे कहते है? वे कितने प्रकार के होते हे नाम लिखिए । 2
अथवा
शब्द शक्ति किसे कहते है? शब्द शक्ति कितने प्रकार की होती है नाम लिखिए ।
प्रश्न 14- निम्नलिखित वाक्यों को शुद्ध करके लिखिए-2
(क) मैं आपको मिलकर प्रसन्न हुआ।
(ख) स्त्री शिक्षा पर निवेदिता का विचार स्पष्ट कीजिए । अथवा
निम्नलिखित वाक्यांश के लिए एक शब्द लिखिए-
(क) जिसे बहुत कम ज्ञान हो।
(ख) रास्ता दिखाने वाला।
प्रश्न 15- पालर पानी, पातालपानी तथा रेजाणीपानी के बारे में आप क्या जानते है? 3
अथवा
लताजी की गायकी की कौन कौन सी विशेषताऐं आपको प्रभावित करती है? लिखे
प्रश्न 16 - डायरी लेखन से आप क्या समझते है? डायरी लेखन की प्रमुख विशेषताओं पर प्रकाश डालिए। 3 अथवा
'पटकथा' शब्द से आप क्या समझते है ? पटकथा के स्त्रोत क्या है ?तथा नाटक और पटकथा के दृश्यों में क्या अंतर है?
प्रश्न 17 - राजभाषा और राष्ट्रभाषा में अन्तर स्पष्ट कीजिए । 3
अथवा
"परहित सरिस धर्म नहीं भाई" पंक्ति का भाव विस्तार कीजिए।
प्रश्न 18- सन्देह अंलकार को उदाहरण सहित समझाइए । 3
अथवा
भ्रांतिमान अलंकार को उदाहरण देते हुए समझाइए ।
प्रश्न 19 - निम्नलिखित अपठित गद्यांश को पढ़कर नीचे लिखे प्रश्नों के उत्तर दीजिए-3
"स्वार्थ और परमार्थ मानव की दो प्रवृत्तियाँ है। हम अधिकतर सभी कार्य अपने लिए करते है है। इसे दूसरो के लिए सर्वस्व बलिदान करना ही सच्ची मानवता है। यही धर्म है, यही पुण्य है। प्रकृति हमें निरन्तर परोपकार का सन्देश देती है। नदी दूसरों के लिए बहती है। और पेड़ -पौधे मनुष्यों को छाया तथा फल देने के लिए ही धूप आँधी, वर्षा और तूफान में अपना सब कुछ बलिदान कर देते है।"
(क) उपर्युक्त गद्यांश का शीर्षक लिखिए।
(ख) सच्ची मानवता क्या है?
(ग) वृक्ष हमें परोपकार का सन्देश कैसे देते है?
प्रश्न 20- कबीरदास जी अथवा मीराबाई की काव्यगत विशेषताएँ निम्नलिखित बिन्दुओं के आधार पर लिखिए- 4
(i) दो रचनाएँ (ii) भावपक्ष कलापक्ष (ii) साहित्य में स्थान ।
प्रश्न 21- मुंशी प्रेमचंद अथवा शेखरजोशी की साहित्यिक विशेषताएं निम्नलिखित बिंदुओं के आधार पर लिखिए।4
(i) दो रचनाएँ
(i) भाषा शैली
(iii) साहित्य में स्थान ।
प्रश्न 22- निम्नलिखित में से किसी एक पद्याश की सदर्भ सहित व्याख्या कीजिए ।
"हम तौ एक एक कर जांनां ।
दोइ कहै तिनहीं कौ दोजग जिन नाहिंन पहिचांना एकै पवन एक ही पानी एकै जोति समांनां ।
एकै खाक गढे सब भांडै एकै कोहरा सांनां ।।
जैसे बाढ़ी काष्ट ही काटै अगिनि न काटै कोई।
सब घटि अंतरि तूही व्यापक धरै सरूपै सोई।।"
अथवा
"मेरे तो गिरधर गोपाल, दूसरो न कोई जा के सिर मोर मुकुट, मेरो पति सोई छांडि दयी कुल की कानि, कहा करिहै कोई? संतन ढिग बैठि-बैठि लोक लाज खोयी अंसुवन जल सींचि सींचि प्रेम बेलि बोयी अब त बेलि फैलि गयी, आणंद - फल होयी"
प्रश्न 23 - निम्नलिखित में से किसी एक गद्यांश की सन्दर्भ प्रसंग सहित व्याख्या कीजिए ।4
इस विस्तृत संसार में उनके लिए धैर्य अपना मित्र, बुद्धि अपनी पथप्रदर्शक और आत्मावलंबन अपना सहायक था। लेकिन अच्छे शकुन से चले थे, जाते ही जाते नमक विभाग के दारोगा पद प्रतिष्ठित हो गए । वेतन अच्छा और ऊपरी आय का तो ठिकाना ही न था । वृद्ध मुंशीजी को सुख- संवाद मिला, तो फूले न समाए।
अथवा
मोहन उनका आशय न समझता हो ऐसी बात नहीं लेकिन पिता की तरह ऐसे अनुष्ठान कर पाए न कर पाए अभ्यास ही है और न वैसी गति । पिता की बातें सुनकर भी उसने उनका भार हलका करने का कोई सुझाव नहीं दिया । जैसे हवा में बात कह दी गई थी वैसी ही अनुत्तरित रह गई पिता का भार हलका करने के लिए वह खेतों की ओर चला था लेकिन हँसुवे की धार पर फेरते हुए उसे लगा वह पूरी तरह कुंद हो चुकी है।
प्रश्न-24- अपने क्षेत्र में बिजली संकट से उत्पन्न कठिनाइयों का उल्लेख करते - समाचार सम्पादक को पत्र लिखिए।
अथवा
अपने मित्र को कोरोना संक्रमण से ग्रसित होने पर उसे एक सांत्वना - पत्र लिखिए
प्रश्न 25- निम्नलिखित में से किसी एक विषय पर निबंध (लगभग 200 शब्दों में) लिखिए। (5+2=2)
I. इन्टरनेट आज के जीवन की आवश्यकता -
॥. महँगाई की समस्या
III. भारतीय समाज तथा नारी का महत्व ।
iv. जीवन में खेलों का महत्व।
(ब) किसी एक विषय पर संक्षिप्त रूपरेखा लिखिए ।
I. स्वच्छ भारत अभियान ।
II. जल का महत्व
III. परीक्षा की तैयारी।
IV. बेरोजगारी की समस्या और समाधान ।
इसे भी पढ़ें👇👇👇👇
इसे भी पढ़ें 👇👇👇
एक टिप्पणी भेजें