विलियन किसे कहते हैं? विलियनो के प्रकार उदाहरण सहित समझाइए।

Ticker

विलियन किसे कहते हैं? विलियनो के प्रकार उदाहरण सहित समझाइए।

विलियन किसे कहते हैं? विलियनो के प्रकार उदाहरण सहित समझाइए।

नमस्कार दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम विलियन के बारे में पढेगे। विलियन किसे कहते हैं? विलियनो के प्रकार, विलियन के गुण, विलयन की परिभाषा, उदाहरण इन सब के बारे में हम विस्तार से इस पोस्ट के माध्यम से जानेंगे। अगर आप भी गूगल पर सर्च कर रही है विलियन क्या है? विलियनो के प्रकार उदाहरण सहित समझाइए। तो आप बिल्कुल सही जगह पर आई है इस पोस्ट में आपको विलियन से संबंधित सभी जानकारी मिलेगी तो आप लोग इस पोर्टल पर जरूर बने रहें। और पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।


विलियन क्या है? What is Solution


दो या दो से अधिक पदार्थों के समांगी मिश्रण को विलियन कहते हैं। विलियन दो अवयवों का बना होता है। जो अधिक मात्रा में होता है। उसे विलायक कहते हैं। तथा जो कम मात्रा में होता है। उसे विलेय कहते हैं। मुख्यता विलेय वह है जिसे घोला गया है तथा विलायक वह जिसमें घोला गया है।


विलियन का अर्थ


विलियन = विलायक + विलेय


विज्ञान की परिभाषा


दो या दो से अधिक पदार्थों के समांगी मिश्रण को विलियन कहते हैं।


विलियन के अवयव /घटक (भाग)


किसी भी विलियन को बनाने के लिए उसमें पदार्थ अवयव के रूप में मिले या खुले हुए होते हैं। प्रत्येक विलियन में दो अवयव/घटक में होते हैं। जिन्हें विलायक और विलेय नाम से जाना जाता हैं।


विज्ञान के गुण 


विलियन के प्रमुख गुण निम्नलिखित हैं-


यह एक समांगी मिश्रण है। 


इसके कण 1nm (10-10m) से भी छोटे होते हैं। 


इस के कणों को नंगी आंखों से देखा नहीं जा सकता।


यह टिंडल प्रभाव नहीं दिखाते। 


इसके कण नीचे नहीं बैठते।


विलायक किसे कहते हैं?

विलायक का वह घटक जिसकी मात्रा अधिक हो तथा दूसरे घटक को विलियन में घोलता है। अर्थात विलय को जिस में घोला जाता है उसे विलायक कहते हैं। इसकी मात्रा समानता विलय से अधिक होती है।


विलेय किसे कहते हैं?

विलियन का वह घटक जो कम मात्रा में होता है और विलायक में घुला हुआ होता है विलेय कहते हैं।


उदाहरण 


1-चीनी और जल

चीनी और जल की विलियन में जल विलायक है और चीनी विलेय हैं जो जल में घुली हुई होती है। जैसा कि आपको विलेय और विलायक की परिभाषा में बताया गया है कि जो अधिक मात्रा में होता है वह विलायक होता है और जो कम मात्रा में होता है वह विलय होता है। चीनी और जल के विलियन में चीनी जल में घुली हुई है और जल की तुलना में चीनी कम है इसलिए इस विलियन में जल विलायक है और चीनी विलेय हैं।


2- सोडा जेल- सोडा जल में जल के अंदर कार्बन डाइऑक्साइड घुली हुए होती है।


3-वायु गैस- पृथ्वी के वातावरण में उपस्थित वायु बहुत सी गैसों का बिलियन जैसे -ऑक्सीजन, नाइट्रोजन, हाइड्रोजन आदि।


विलियन किसे कहते हैं? और इसके प्रकार- दो या दो से अधिक पदार्थों का सामान मिश्रण विलियन कहलाता है। नींबू जल सोडा जल आदि इसके उदाहरण है। प्रायः विलियन को ऐसे तरल पदार्थ के रूप में माना जाता है जिसमें ठोस द्रव या गैस मिला हो पर ठोस विलियन मिश्र धातु और गैस सिविलियन वायु भी होती है।


विलियन के प्रकार


1- विलियन की भौतिक अवस्था के आधार पर 


इस आधार पर बिलियन तीन प्रकार के होते हैं-


1- गैसीय विलियन- जब एक गैस किसी अन्य गैस के साथ मिश्रित की जाती है तो गैसों का एक समांगी मिश्रण बनता है इसे गैसीय विलियन कहते हैं। गैस विलयनो में घटकों के अणु स्वतंत्र रूप में वितरण करते रहते हैं। गैसीय बिलियन का उदाहरण- वायु


2- द्रव विलियन- जब किसी ठोस, द्रव या गैस को किसी द्रव में घोला जाता है तो वह समांगी होकर द्रव में विलियन बना लेता है। इस प्रकार का बिलियन जलीय विलियन या द्रव बिलियन कहलाता है।

द्रव्य विलियन के उदाहरण- सोडा वाटर, चीनी का शरबत, बेंजीन + तालुईन


3- ठोस विलियन- जब कोई ठोस, द्रव या गैस किसी दूसरे ठोस पदार्थ में अभीयमित रूप में मिल जाता है तो ठोस बिलियन बनाता है। ठोस बिलियन का उदाहरण- जंग, (धातु संक्षारण)


2- विलेय और विलायक की भौतिक अवस्था के आधार पर


3- सांद्रता के आधार पर विलियनो के प्रकार


1- तनु विलियन- जिस बिलियन में विलेय की मात्रा विलायक की अपेक्षा बहुत कम होती है, उसे तनु विलियन कहते हैं। तनु विलियनो का प्रमुख गुण यह है कि इसमें विलायक की और मात्रा मिलाने पर उसमें उस्मा का आदान-प्रदान नहीं होता है जबकि साधारण विलियन में होता है। तनु विलियन आदर्श विलेन की भांति व्यवहार करते हैं।


2-सांद्र विलियम- वह विलियन जिसमें विलेय की मात्रा अपेक्षाकृत अधिक होती है सांद्र विलयन कहलाता है।


3- संतृप्त विलियन- वह विलियन जिसमें किसी निश्चित ताप पर विलेय की और अधिक मात्रा नहीं घोली जा सकती, संतृप्त विलियन कहलाता है।


4- संतृप्त विलियन- वह विलयन जिसमें विलेय की और अधिक मात्रा घोली जा सकती है असंतृप्त विलयन कहलाता है। तनु व सांद्र विलियन इस श्रेणी में आते हैं।


5- अति संतृप्त विलियन- वह विलियन जिसमें विलेय पदार्थ की मात्रा संतृप्त विलियन की अपेक्षा अधिक होती है,अति संतृप्त विलियन कहलाता है।


अन्य महत्वपूर्ण प्रश्न 


प्रश्न-1  शुद्ध पदार्थ किसे कहते हैं?

उत्तर- वह पदार्थ जिसमें विद्यमान सभी कण सामान रसायनिक प्रकृति के हो उसे शुद्ध पदार्थ कहते हैं।


प्रश्न-2 बिलियन किसे कहते हैं? 

उत्तर- दो या दो से अधिक पदार्थों का समांगी मिश्रण निरंतर आता है।


प्रश्न 3 विलायक किसे कहते हैं? 

उत्तर- विलियन का वह घटक जिसकी मात्रा दूसरे से अधिक होती है और जो दूसरे घटक को विलियन में मिलाता है, उसे विलायक कहते हैं।


प्रश्न 4 विलेय किसे कहते हैं? 

उत्तर- विलियन का वह घटक जो कम मात्रा में होता है और विलायक में घुला होता है उसे विलेय कहते हैं।


प्रश्न 5 संतृप्त विलयन किसे कहते हैं? उत्तर- किसी भी हुए निश्चित तापमान पर यदि विलियन में विलेय पदार्थ नहीं खुलता तो उसे संतृप्त विलियन कहते हैं।


प्रश्न 6 असंतृप्त विलयन किसे कहते हैं? उत्तर- यदि एक बिलियन में विलेय पदार्थ की मात्रा संतृप्त से कम है तो उसे असंतृप्त विलियन कहते हैं।


विलियन किसे कहते हैं? विलियनो के प्रकार उदाहरण सहित समझाइए।

यह भी पढ़ें

👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇



यूपी बोर्ड मॉडल पेपर 2023 कक्षा 12 गृह विज्ञान



यूपी बोर्ड मॉडल पेपर 2023 कक्षा 12 समाजशास्त्र अध्याय 8 मोस्ट इंपोर्टेंट क्वेश्चन आंसर

Sail ya Chattan kya hai vargikaran aur Prakar


NCERT solution for class 10th English lesson 1 Dust of snow


NCERT solutions for class 10th English lesson 2 fire and ice


NCERT solution for class 10th English poem lesson 3 a tiger in the zoo


NCERT solution for class 10th English lesson 4 how to tell wild animals


👇👇👇👇👇👇👇👇

1 January ko hi kyu manaya jata hai New year


👇👇👇👇👇👇👇👇 

New year 2022 per poem


👇👇👇👇👇👇👇👇👇

10 line 0n makara Sankranti 2022


👇👇👇👇👇👇
B.Ed karne ke fayde

👇👇👇👇👇👇

👇👇👇👇👇

👇👇👇👇👇


👇👇👇👇👇

👇👇👇👇👇👇👇👇



















Post a Comment

और नया पुराने

inside

inside 2